फरीदाबाद: घर में छिपा था गैंगस्टर मनोज मांगरिया किलेनुमा, पुलिस ने जेसीबी से तोडा गेट

फरीदाबाद । पिछले दिनों गैंगस्टर मनोज मांगरिया एक कारोबारी मनोज भाटी की हत्या कर फरार हो गया था. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसी मामले में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की मनोज मांगरिया मांगर गांव में अपने घर आया हुआ है. इंस्पेक्टर विमल कुमार सेक्टर – 30 क्राइम ब्रांच प्रभारी तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुँचे. घर किलेनुमा था और अंदर से बंद था दरवाज़े खटखटाने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुयी तो क्राइम ब्रांच ने तुरंत डीसीपी से सर्च वारंट लेकर स्थानीय थाने से संपर्क करके जेसीबी मशीन मगवाई गई .

FotoJet 1 min 1

जिससे मांगरिया के घर का दरवाज़े तोड़ा गया दरवाज़े तोड़कर क्राइम ब्रांच टीम जब घर के अंदर घुसी तो वहां कोई नहीं था. मांगरिया और उसके परिवार के अन्य सदस्य घर के पीछे के दरवाज़े से फरार हो चुके थे. क्राइम ब्रांच के अनुसार मांगरिया के घर पर हथियार छिपाये जाने की आशंका थी. जेसीबी मशीन द्वारा दरवाजा तोड़ने के लिए प्रयोग ये फरीदाबाद पुलिस ने पहली बार किया है जबकि यूपी पुलिस ने ऐसी कार्रवाई करती रहती है. फरीदाबाद पुलिस की इस तरह की कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुयी है. क्राइम ब्रांच के अनुसार मांगरिया का घर किलेनुमा बना हुआ है .

12 फुट ऊँची पत्थरों की चहारदीवारी और उस पर कटीली तारें लगवाई गयी है और साथ ही घर के चारों तरफ सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं. क्राइम ब्रांच का दावा है कि बीते बुधवार को व्यापारी मनोज भाटी की हत्या में मनोज मांगरिया का ही हाथ है. बता दें कि सेक्टर – 31 श्रमिक विहार निवासी व्यापारी मनोज भाटी की बुधवार को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. क्राइम ब्रांच को लगता है की मांगरिया ने शूटर्स को सुपारी देकर मनोज भाटी की हत्या करवाई है.

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने 4 शूटर्स सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मास्टरमाइंड मांगरिया अभी फरार है इसके अलावा पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने मांगरिया पर 2 लाख का इनाम भी रखा है . इसके अलावा यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुन्दर भाटी के साथ भी मनोज मांगरिया के सम्बन्ध बताये जा रहे हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!