Google Map को कैसे मिलती है लाइव ट्रैफिक की जानकारी, जाने

टेक डेस्क । क्या आपने कभी सोचा कि Google Map हमें जो ये लाइव ट्रैफिक कि जानकारी देता है ये इसे मिलती कहाँ से हैं ? क्या Google  ने ट्रैफिक कि जानकारी के लिए सभी चैराहों पर कोई डिवाइस लगवा रखी है. ऐसा संभव नहीं है अगर ऐसा होता तो भी Google  चौराहे के अलावा किसी और जगह के ट्रैफिक कि जानकारी नहीं दे पाता.

GOOGLE MAP

अब इसके बाद आपके दिमाग आ रहा होगा की हो सकता है की किसी सेटेलाइट की सहायता से ऐसा हो सकती है, लेकिन ये भी नहीं हो सकता . आइये अब हम आपको बताते हैं कि Google Map को लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिलती कहाँ से है? Google Map को जो ये लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिलती है ये मिलती है आपको फोन से ही आइये बताते हैं कैसे ?

Google आपको एंड्राइड और ios  यूजर कि लोकेशन को ट्रेस करता रहता है जिससे उसे ट्रैफिक की जानकारी मिलती रहती है. Google  को रोड पर जहां मोबाइल के ज्यादा लोकेशन मिलते हैं. उस जगह को Google ट्रैफिक जाम के तौर पर मार्क कर देता है. और उस जगह को लाल रंग से मार्क कर देता है जिससे लोगों को लाइव ट्रैफिक कि जानकारी मिलती है. बता दें कि ऐसे ही एक व्यक्ति ने फेक ट्रैफिक जाम को उत्पन्न कर दिया था उसने 90 एक्टिव मोबाइल को एक छोटी सी ट्रॉली में रखकर जाम कर दिया था .

Google को सिर्फ आपके मोबाइल से ही नहीं और भी कई सोर्सेज हैं जिनसे लाइव ट्रैफिक की जानकारी मिलती है. लाइव ट्रैफिक का पता लगाने में Google Map कम्युनिटी भी शामिल है. इसके अलावा Google नए टूल्स भी बना रहा है जिससे यूजर को Google Map का और अधिक लाभ मिल सके .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!