Nikita Case: 600 पेज के चार्ज शीट में 25 सबूत और 70 गवाह होने के बाद भी, निकिता के अपहरण का केस नहीं किया शामिल

फरीदाबाद । निकिता हत्याकांड देन चार्जशीट एसआईटी ने पूरी कर ली है. 600 पेज के चार्जशीट में 25 सबूतों के साथ 70 ऐसे गवाह भी हैं. जो आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा या फांसी तक पंहुचा सकता है, लेकिन एसआईटी ने 2 साल पहले हुए निकिता के अपहरण के केस को इसमें शामिल नहीं किया है.

NIKITA

बता दें की हत्या के 11 दिन में ही एसआईटी ने चार्जशीट जारी कर दी है. आज इस चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया जायेगा जिसमे 25 सबूतों के साथ 70 गवाह शामिल हैं . चार्जशीट जल्दी बनाने के लिए निकिता के 2 साल पहले अपहरण के केस को एसआईटी ने इसमें शामिल नहीं किया है. एसआईटी के अनुसार उसकी अलग से जाँच और कार्रवाही की जाएगी. इसके अलावा चार्जशीट में अपहरण के केस को भी आधार बनाया है .

मामला चर्चा में होने के कारन एसआईटी टीम ने हत्या के दिन निकिता के भाई द्वारा दर्ज कराई एफआईआर से ही एसआईटी ने बिना समय गवाये इस केस की जाँच शुरू कर दी थी ताकि चार्ज शीट जल्द से जल्द बनकर तैयार हो और कोर्ट में दाखिल कराई जा सके. इस मामले में तीन लोग ही मुख्य आरोपी हैं सबसे पहले तौसीफ और दूसरा रेहान तौसीफ का दोस्त जो इसमें उसके साथ था तथा तीसरा आरोपी है अजरुद्दीन जिसने तौसीफ को पिस्टल दिलवाने में मदद की. इसके अलावा जो 70 लोग गवाह बने हैं.

उनमे डॉक्टर फॉरेंसिक जाँच टीम फोटोग्राफर एवं चश्मदीद गवाह आदि भी हैं. सभी कड़ियों को एक दूसरे से जोड़कर ठोस सबूत बनाये गए हैं . एसआईटी के अनुसार इन ठोस सबूतों और गवाह आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने में मददगार साबित होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!