हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब 2 बार होगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

फरीदाबाद | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब बोर्ड परीक्षा से पहले 2 बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. इससे परिणाम को बेहतर करने का प्रयास ककिया जा रहा है. इस बारे में जिले के सभी स्कूल के मुखियाओ को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सोमवार से प्री- बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. पहले दिन 10वीं कक्षा की हिंदी और 12वीं कक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा हुई है.

School

आज से शुरू हो चुकी है परीक्षा

जिला शिक्षा अधिकारी आशा दहिया ने बताया कि प्री-बोर्ड का शेड्यूल स्कूल प्रबंधन को भेज दिया गया है. पहली प्री-बोर्ड सोमवार से शुरू हो गई है, जबकि दूसरी प्री-बोर्ड जनवरी फरवरी में आयोजित होगी. इसका उद्देश्य बेहतर परीक्षा परिणाम लाना है.

अधिकारी ने कही ये बात

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एक सप्ताह तक लगातार प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्री-बोर्ड परीक्षा संयोजक धमेंद्र अधाना का कहना है कि वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए जिले में बोर्ड परीक्षा से पहले 2 बार प्री-बोर्ड कराया जाएगा. इस बार बोर्ड परीक्षा में फरीदाबाद जिले में पास विद्यार्थियों का आंकड़ा काफी कम रहा.

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में वर्ष 2023 में करीब बीस हजार से अधिक परीक्षार्थियों में तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट रही और छह हजार से अधिक विद्यार्थी फेल रहे. इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!