फरीदाबाद में छात्र ने अध्यापक को किया अधमरा, इतनी सी बात पर रची थी रंजिश

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बल्लभगढ़ के झाडसेतली गांव के सीकरी में रहने वाले एक शिक्षक को उसके छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. बताया जा रहा है कि यह केवल ड्रेस पहनकर स्कूल आने की बात थी. स्कूल ड्रेस पहनकर आने के लिए शिक्षक छात्र को लगातार डांटते थे.

MARPIT CRIME

इस वजह से छात्र ने रखी थी रंजीश

शिक्षक चंद्रपाल डागर सीकरी गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में पीटीआई शिक्षक हैं. शिक्षिक के मुताबिक, एक छात्र अक्सर बिना ड्रेस पहने स्कूल आ जाता था जिसके लिए वह उसे डांटता था. इसी को लेकर छात्र ने उससे रंजिश रख ली. पीड़िता के मुताबिक, शुक्रवार को जब वह अपने गांव से स्कूल जा रहा था तो गांव सीकरी में आरोपी छात्र और उसके साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.

साथियों के साथ किया हमला

जब वह बाइक से गिरा तो छात्र ने कार से उतरकर साथियों सहित रॉड व लाठी से हमला कर दिया. इस मारपीट में शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने घायल शिक्षक चंद्रपाल को अपने ऑटो में बिठा लिया और बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल ले गए. जहां इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने घायल शिक्षिका का प्राथमिक उपचार किया और संबंधित थाने में मामले की रिपोर्ट करने के लिए एमएलआर (मेडिको लीगल रिपोर्ट) तैयार की.

पुलिस को दी जानकारी

बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. रविंद्र ने बताया कि मारपीट में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर आगे रेफर किया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर इलाज मिल सके. चिकित्सक ने बताया कि मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गयी है. अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!