हरियाणवी गाना ‘भरी कोर्ट में मारांगे गोली मेरी जान’ की पूरी टीम के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज, जानें क्या है वजह

फतेहाबाद | हरियाणवी गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले कलाकारों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. इसी कड़ी में हालिया दिनों में रिलीज हुआ एक गाना ‘भरी कोर्ट में मारांगे गोली मेरी जान’ विवादों में घिरता नजर आ रहा है. टोहाना क्षेत्र के एक वकील ने इस गाने के खिलाफ पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए कहा है कि यह गीत युवाओं को गुंडागर्दी के लिए उकसा रहा है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए.

Police

कोर्ट और जज की गरिमा को ठेस

शिकायत में वकील तरसेम सिंह कैरों ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणवी गाना ‘भरी कोर्ट में मारांगे गोली मेरी जान.., जज के भी आवेंगे पसीने देखिए’ रिलीज हुआ था. इस गाने में कोर्ट का एक सीन दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस गाने के बोलों से समाज में कोर्ट और जज की गरिमा को ठेस पहुंची है. साथ ही, समाज खासकर युवा पीढ़ी पर इसका गलत असर पड़ेगा इसलिए इस गाने को तुरंत प्रभाव से बैन कर देना चाहिए.

समाज में गलत संदेश जाएगा

तरसेम सिंह ने कहा कि इस तरह के गाने युवा पीढ़ी को गुंडागर्दी और गैर कानूनी कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं. इससे समाज में अपराध बढ़ेगा. युवा पीढ़ी जाने- अंजाने में इस गाने के किरदारों की नकल कर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं, ऐसे में इस गाने पर रोक लगाई जाए.

पुलिस और गृहमंत्री को भेजी शिकायत

वकील ने DSP हरियाणा, एसपी फतेहाबाद और गृहमंत्री अनिल विज के पास लिखित में शिकायत भेजी है. उन्होंने गाने के एक्टर अंकित बालियान, अभिनेत्री फिजा चौधरी, गायक राहुल पुठी, डायरेक्टर अमित बिश्नोई, प्रोड्यूसर गुलशन शर्मा और कंपनी मालिक पवन शर्मा के खिलाफ शिकायत दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!