सालासर जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, फतेहाबाद- हिसार होते हुए सीधी बस सेवा हुई शुरू; देखे टिकट व टाइम-टेबल

फतेहाबाद | सालासर बालाजी के दर्शन करने के इच्छुक भक्तों के लिए हरियाणा रोड़वेज विभाग बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. हरियाणा रोड़वेज विभाग हिसार, फतेहाबाद व जींद डिपो से सालासर के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है. यह बस सेवा 15 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगी. ऐसे में जो श्रद्धालु सालासर जाना चाहते हैं वो इस सीधी बस सेवा का लाभ उठाकर बालाजी महाराज के दर्शन कर सकते हैं. ये बसें नॉन-स्टॉप चलेगी.

Haryana Roadways Bus

ये रहेगा टाइम-टेबल

बता दें कि सालासर बालाजी जाने वाले यात्रियों के लिए फतेहाबाद डिपो से यह बस सुबह 8:30 बजे रवाना होगी. फतेहाबाद से चलकर बस हिसार बस स्टैंड पहुंचेगी और यहां से 10:15 बजे रवाना होकर दोपहर दो बजे सालासर पहुंचेगी. सालासर से इस बस का वापस चलने का समय दोपहर 4 बजे रहेगा और रात आठ बजे हिसार पहुंचेगी.

वहीं, किराए की बात करें तो फतेहाबाद से सालासर के लिए प्रति यात्री 300 रुपए लगेगा जबकि हिसार से किराया 250 रुपए होगा. इसके अलावा, हिसार से सालासर जाने के लिए जींद डिपो की एक बस दोपहर 1:45 बजे चलेगी. वहीं, शाम सवा चार बजे भी आपको हिसार बस स्टैंड से सालासर जाने के लिए बस सुविधा मिलेगी.

फतेहाबाद डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि सालासर बालाजी जाने वाले यात्रियों के लिए नॉन स्टॉप बस सेवा शुरू की गई है. यह बस फतेहाबाद से चलकर केवल हिसार बस स्टैंड पर ही रुकेगी. इसके बाद इस बस का कही स्टॉपेज नहीं होगा. ऐसे में जो यात्री सीधा सालासर जाना चाहते हैं तो वो इस बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!