हरियाणा का यह जिला बना डेंगू का हॉट स्पॉट, बकरी का दूध मिल रहा है 800 रुपए लीटर

फतेहाबाद । जिला फतेहाबाद के कोरोना मुक्त होने के बाद स्वास्थ्य विभाग राहत भरी सांस लें ही रहा था कि अब जिलें में डेंगू ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए. अक्टूबर महीने के शुरुआती पखवाड़े में अब तक डेंगू के 30 नए केस दर्ज हों चुके हैं. पिछले तीन दिनों में 25 केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई है. इतने कम समय में इतने केस सामने आने पर स्वागत विभाग में हड़कंप मच गया और विभाग ने तुरंत 20 टीमों को सर्वे के लिए फील्ड में उतारा है. बरसात की वजह से जहां भी जलभराव हैं वहां पर दवाइयां डाली जा रही है.

HOSPITAL DOCTORs

स्वास्थ्य विभाग की टीम हर उस घर के दरवाजे पर दस्तक दे रही है जहां से डेंगू का मरीज सामने आया है. पूरे परिवार के लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में किए गए टेस्ट को तवज्जो नहीं दी जा रही है तो ऐसे में दोबारा से सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसके चलते रिपोर्ट मिलने में देरी हो रही है.

प्राइवेट अस्पताल नहीं दें रहें समय पर सूचना

स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर निजी अस्पताल को निर्देश जारी किए गए थे कि डेंगू का कोई मरीज आता है तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाएं लेकिन निजी अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के आदेश को अनदेखा कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग को 4-5 दिन बाद सूचना मिल रही है जिसके चलते मरीजों को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि निजी अस्पतालों की तुरंत सूचना न देने की लापरवाही से जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बार अधिक बारिश होने की वजह से जगह-जगह पर जलभराव हुआ है और मच्छरों की संख्या बढ़ गई है. यही वजह है कि 2017 के बाद इस वर्ष इतने अधिक डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग इस बात को भी कह रहा है कि डेंगू का मच्छर दिन में भी शिकार कर रहा है और साफ पानी में भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है.

बकरी का दूध 800 रुपए प्रति लीटर

लोगों को विश्वास है कि बकरी का दूध पीने से डेंगू नामक बीमारी से जल्दी उभरा जा सकता है लेकिन डाक्टरों इस बात को नहीं मानते. लेकिन फिर भी डाक्टर की सलाह को नजरंदाज किया जा रहा है और डेंगू मरीजों को बकरी का दूध पिलाया जा रहा है. इसके चलते बकरी के दूध की कीमत एक महीने में 100 गुणा तक बढ़ गई है. महीने पहले जो दूध 80 रुपए प्रति लीटर तक बीक रहा था आज उसकी कीमत 800 रुपए प्रति लीटर हो गई है. शहर में जो लोग बकरी पालन कर रहे हैं वहां सुबह-शाम लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुछ लोग गांवों से भी बकरी का दूध मंगवा रहें हैं.

डेंगू के लक्षण

• तेज बुखार आना
• मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द
• सिर के अगले हिस्से में तेज दर्द
• आंखों में दर्द

डेंगू से बचाव के उपाय

• अपने आसपास मच्छर न पनपने दें
• कही पानी ठहरा हुआ है तो दवाई डालें
• डेंगू से पीड़ित रोगी को अधिक मात्रा में तरल पदार्थ दें
• मरीज को आराम अधिक करना चाहिए ताकि वो जल्दी स्वस्थ हो सकें

फोगिंग के दिए गए हैं निर्देश

डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद डॉ हनुमान सिंह ने बताया कि नगरपालिका व नगरपरिषद को शहर व गांवों में फोगिंग के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सर्वे के लिए फील्ड में उतारा गया है. लोगों से अपील है कि अपने आसपास पानी न खड़ा होने दें. सप्ताह में एक बार कूलर व फ्रीज की ट्रे की सफाई करें. इन जगहों पर मच्छर पनपने की संभावना अधिक रहती है. जहां भी मरीज मिल रहें हैं वहां पूरे परिवार के टेस्ट किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!