ज्यादा लालच बिल्ली को पड़ा महंगा, मुंह में फंसे लोटे के साथ कई घंटे चली भागदौड़

फतेहाबाद | कहते हैं लालच बुरी बला होती है और लालच में इस कदर अंधापन आ जाता है कि उसे अंजाम की फ़िक्र ही नहीं रहती है. कुछ ऐसा ही मामला फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र से आया है जहां एक बिल्ली ने दूध के लालच में एक लोटे में मुंह डाल दिया. सारा दूध पीने के चक्कर में बिल्ली मुंह को लोटे के ज्यादा अंदर तक ले गई. फिर क्या था, बिल्ली ने दूध तो पूरा पी लिया लेकिन मुंह लोटे के अंदर ही फंस कर रह गया.

Cat Fhatehabad

मुंह में लोटा फंसने पर बिल्ली उलझन में पड़ गई. घंटों तक बिल्ली यहां- वहां उछल- कूद करती रही लेकिन लोटा बिल्ली के मुंह में ज्यों का त्यों फंसा रहा. आखिरकार गौरक्षा दल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बिल्ली को पकड़कर बड़ी मुश्किल से लोटा निकाला.

थकहार कर बैठ गई बिल्ली

टोहाना की गुप्ता कॉलोनी के एक घर में स्टील के लोटे में दूध रखा हुआ था. दूध के लोटे को देखकर बिल्ली के मन में लालच आ गया और उसने झट से लोटे में मुंह डाल कर दूध पीना शुरू कर दिया. पूरा दूध सफाचट करने के चक्कर में बिल्ली ने सिर समेत अपने मुंह को लोटे के अंदर फंसा लिया. इसके बाद बिल्ली पूरे मोहल्ले में इधर से उधर भागती रही लेकिन लोटा टस से मस नहीं हुआ. आखिरकार थकी हारी बिल्ली एक खाली प्लाट में जाकर बैठ गई.

गौरक्षा दल को दी सूचना

बिल्ली को मुसीबत में देखकर मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने गौरक्षा दल की टीम को सूचना दी. गौरक्षा दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर बिल्ली को काबू किया और उसका सिर सुरक्षित तरीके से लोटे से बाहर निकालकर उसे खुले में छोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने गौरक्षा दल टीम की सराहना की. वहीं, इस वाक्ये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!