खुशखबरी: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर इन फसलों के पंजीकरण का कार्य शुरू

फतेहाबाद ।  सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल को अग्रिम फसलों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. जिससे की किसान ऑनलाइन अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकेंगे. आगामी फसल की ई खरीद करने के लिए प्रदेश सरकार ने रविवार से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल खोल दिया है.

Kisan 2

अब किसान अपनी फसल का ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे. इससे पहले नरमा व धान की फसल के लिए पिछले महीने सरकार ने पंजीकरण बंद कर दिया था.

इन फसलों के लिए खोला गया है पोर्टल

अब सरकार ने गेहूं, सरसों,सूरजमुखी व चने की फसल के पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला है.जिसमें किसान अपने खेत में खड़ी फसल का ब्योरा डाल सकते हैं. सरकार द्वारा इन फसलों के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किया गया है. इस बार सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए, सरसों का ₹4650, सूरजमुखी का ₹5327, बेचने का 5100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!