HTET: इंटरनेट स्लो होने की वजह से लेट हुई आई स्कैनिंग, परीक्षा रूम में ही करवाई परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक

फतेहाबाद । शहर में बनाए गए 10 एग्जाम सेंटर पर पीजीटी HTET की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. पीजीटी की इस परीक्षा में जिले में लगभग 94.28% परीक्षार्थी मौजूद रहे. जिले में कुल 3007 परीक्षार्थियों ने पीजीटी HTET के लिए आवेदन किया हुआ था. इन 3007 लोगों में से 2835 लोग ही एग्जाम देने आए. परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले ही परीक्षा सेंटर में प्रवेश आरंभ हो गया था. लेकिन सभी परीक्षार्थी जिले के ही थे इसलिए लास्ट के 45 मिनट में ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.

EXAM CENTER

परीक्षा केंद्रों पर आई यह समस्या

परंतु परीक्षा केंद्र पर एक समस्या खड़ी हो गई थी. आई स्कैनिंग सिस्टम इंटरनेट के स्लो होने की वजह से स्लो हो गया था जिसके कारण एग्जाम सेंटर पर परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद आई स्कैनिंग के पश्चात होने वाली बायोमेट्रिक समय पर पूर्ण नहीं हो पाई. इसलिए ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर रूम के अंदर ही परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक करवानी पड़ी. आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र में एंट्री करने से पहले सभी परीक्षार्थियों की बाई आंख स्कैन की जाती है और उसके बाद बायोमेट्रिक होने पर उपस्थिति दर्ज की जाती है. इस बार परीक्षा में कोई भी यूएमसी नहीं बनीं.

सीबीएसई ने नियुक्त किए स्पेशल ऑब्जर्वर

परीक्षा में 8 परीक्षार्थी ऐसे थे जिनका एग्जाम सेंटर उसी संस्थान में आया जहां पर वे कार्य करते हैं. इसके चलते शिक्षा विभाग ने इन आठ परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने के लिए स्पेशल इनके एग्जाम रूम में सीबीएसई के ऑब्जर्वर नियुक्त किए.

डीसी और पुलिस अधीक्षक ने किया इन एग्जाम सेंटर का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और डीसी डॉ नरहरी सिंह बांगड़ ने डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल पायनियर कॉन्वेंट स्कूल, अपेक्स पब्लिक स्कूल, स्प्रिंग बेल्स पब्लिक स्कूल और चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए एग्जाम सेंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने एग्जाम सेंटर में बनाए गए कंट्रोल रूम और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की जानकारी ली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!