MDU: डिस्टेंस स्‍नातक द्वितीय वर्ष का रिजल्ट जारी ना करने के कारण, छात्रों में बना आक्रोश का माहौल

रोहतक। देश में कोरोना संक्रमण महामारी के फैलने के कारण गत वर्ष कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के काफी एग्जाम्स रद्द कर दिए गए थे. काफी कोर्सों के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया था. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी MDU ने भी कोरोना महामारी की वजह से कुछ कोर्सेज की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था और इन कोर्सेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बिना परीक्षाओं के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया था. MDU ने हाल ही में विद्यार्थियों का बिना परीक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किया था.

MDU

MDU ने जारी नहीं किया BA सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम

बिना परीक्षा लिए परीक्षा परिणाम जारी किए जाने वाले कोर्सेज में B.ed प्रथम वर्ष, मास्टर ऑफ आर्ट्स, BBA.llb, M-Tech, M.A आदि कोर्सेज शामिल थे, परंतु अभी तक MDU यूनिवर्सिटी की ओर से BA सेकंड ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है. BA सेकंड ईयर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया है. इस वजह से BA सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी विद्यार्थी बहुत परेशान है और यूनिवर्सिटी से अपने रिजल्ट की मांग कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!