हरियाणा की 3 सड़कों की डेड गुना बढ़ेगी चौड़ाई, राहगीरों व वाहन चालकों को होगा जोरदार फायदा

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में उपमंडल टोहाना में गांव बिधाईखेड़ा से लोहाखेड़ा तक लिंक रोड सहित तीन सड़कों की चौड़ाई डेढ़ गुना की जाएगी जिसके लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) बीएंडआर विभाग की ओर से सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. करीब 6 KM लंबी इन तीनों सड़कों के निर्माण पर करीब 3.25 करोड़ रुपये व्यय होंगे. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अगर बारिश नहीं हुई तो अगले 10 दिनों में सड़कों का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा.

Smart Sadak Road

बता दें कि पहले इन सड़कों की चौड़ाई सिर्फ 12 फीट थी, जिसे डेढ़ गुना बढ़ाकर करीब 18 फीट किया जाएगा. सड़कों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन सड़कों पर सफर करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा.

डेड गुना बढ़ेगी सड़क की चौड़ाई

विभाग की योजना के अनुसार उपमंडल की तीन सड़कों की चौड़ाई करीब डेढ़ गुना बढ़ाई जा रही है. इन गलियों में कैबिनेट मंत्री के गांव बिदाईखेड़ा से लोहाखेड़ा तक संपर्क मार्ग की चौड़ाई डेढ़ गुना बढ़ाई जा रही है. करीब 3.10 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 1.60 करोड़ रुपये व्यय होंगे. इसके पश्चात, जाखल धारसूल से शक्करपुरा सड़क और गुल्लरवाला से सलेमपुर सड़क की चौड़ाई डेढ़ गुना की जाएगी.

जाखल धारसूल शक्करपुरा रोड तक 1.475 KM लंबी सड़क के निर्माण पर लगभग 77.44 लाख रुपये की लागत आएगी जबकि गुल्लरवाला से सलेमपुर रोड तक 1.66 KM लंबी सड़क के निर्माण पर 86.09 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है.

राहगीरों व वाहन चालकों को मिलेगी राहत

सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण इन सड़कों पर चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब भी कोई बड़ा वाहन उन सड़कों से निकलता है तो सामने से आ रहे दूसरे वाहन को पार करने में काफी दिक्कत होती है. एक वाहन को हटाने के लिए दूसरे वाहन को कच्चे पर उतारना पड़ता है, जिसके कारण उस वाहन को दूसरे वाहन के निकलने तक इंतजार करना पड़ता है.

इसके कारण उन्हें काफी देर तक वहीं खड़ा रहना पड़ता है और इससे उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देर हो जाती है. वहीं, इससे दुर्घटना होने का भी खतरा रहता है. अब तीनों सड़कों की चौड़ाई डेढ़ गुना हो जायेगी, जिससे राहगीरों अथवा वाहन चालकों को राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!