Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, 2 करोड़ रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

नई दिल्ली | Axis Bank ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. बता दें कि Axis Bank की तरफ से 2 करोड रुपए से कम की FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 14 अक्टूबर से लागू हो चुकी है. बता दें कि 1 अक्टूबर को आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव किया था, जिसके बाद अब सभी बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में बदलाव किया जा रहा है. इससे पहले भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर चुके है.

Axis Bank

Axis Bank की बढ़ी हुई ब्याज दरें

बैंक की तरफ से 7 दिनों से लेकर 29 दिनों और 30 दिनों से लेकर 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है जिस वजह से ब्याज दरें 2.75% से बढ़कर 3.5% और 3.25% से बढ़कर 3.5% हो गई है. 61 दिनों से 3 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 3 महीने से 6 महीने की जमा राशियों के लिए ब्याज दर मे 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है.

6 महीने या 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 6.15% की दर से ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से कुछ निश्चित अवधि के लिए वरिष्ठ व्यक्तियों की एफडी की ब्याज दरों मे भी बढ़ोतरी की गई है. वरिष्ठ व्यक्तियों को अब एफडी पर भी 3.5% से 6.9% तक ब्याज मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!