Bajaj Finance: 39 महीने की FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, यहां जानें डिटेल्स

नई दिल्ली | नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी Bajaj Finance फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों को शानदार ब्याज दे रही है. बता दें कि बजाज फाइनेंस की तरफ से 39 महीने की स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की गई है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.85% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, आम लोगों को इस स्कीम में निवेश करने पर 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज 44 महीने के फिक्स डिपॉजिट पर दिया जा रहा है. उन्हें इस स्कीम पर 7.95% ब्याज मिल रहा है.

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस ने लांच किए स्पेशल FD प्लान्स

आम नागरिकों को इस स्कीम पर 7.7% के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. बजाज फाइनेंस की 12 महीने से 23 महीने की फिक्स डिपॉजिट करवाने पर 6.8% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, 15 महीने की स्पेशल एफडी पर आम लोगों को 6.95% की दर से ब्याज दिया जाएगा. 12 से 23 महीने के फिक्स डिपॉजिट पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.05% की दर से ब्याज मिलेगा. 15 महीने वाली स्पेशल एफडी करवाने पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.2 परसेंट के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.

22 नवंबर से लागू हो चुकी है बढ़ी हुई ब्याज दरें

बजाज फाइनेंस की तरफ से 12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए एफडी की जा रही है. नई ब्याज दरें भी 22 नवंबर से लागू हो चुकी है. बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट एवं इन्वेस्टमेंट कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट सचिन सिक्का ने कहा कि पहले हम हर 6 महीने में एक बार एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करते थे परंतु अब इन्हें जल्दी-जल्दी रिवाइज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!