PPF को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, इस दिन किया जा सकता है ब्याज दरों में इजाफा

फाइनेंस डेस्क | मौजूदा समय में देश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि PPF अकाउंट पर 7.1% के हिसाब से ब्याज पर किया जा रहा है. यह दरें साल 2020 अप्रैल महीने में लागू की गई थी. इसी बीच सरकार की तरफ से कई स्मॉल सेविंग स्कीम जैसे राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, सिटीजन सेविंग स्कीम योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं पर ब्याज दरों में इजाफा भी किया गया है.

public provident fund ppf

इन सबके बावजूद, PPF की ब्याज दरों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. इस संबंध में अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि सरकार की तरफ से अगले महीने के लास्ट में अप्रैल- जून 2024 के लिए ब्याज दरें निर्धारित की जा सकती है.

सरकार कर सकती है PPF की ब्याज दरों में इजाफा

इस साल चुनाव भी होने वाले हैं, ऐसे में यह देखना और भी अहम हो जाता है कि सरकार की तरफ से लॉन्ग टर्म से जुड़ी योजनाओं पर इंटरेस्ट में इजाफा किया जाता है या नहीं. क्या सरकार की तरफ से PPF पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर 8% की जाएगी? बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में ब्याज की दरें पिछली तिमाही की सरकारी सिक्योरिटीज के यील्ड पर निर्भर करती है. 10 साल की सरकारी सिक्योरिटी 7% से लेकर 7.2% तक का यील्ड दे रही है.

छोटी बचत योजना पर दी जा रही इतनी ब्याज दरें

  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) – 7.7 प्रतिशत
  • किसान विकास पत्र – 7.5 प्रतिशत (115 महीने में होंगे मैच्योर)
  • पीपीएफ (PPF) – 7.1 प्रतिशत
  • सुकन्या समृद्धि खाता – 8.2 प्रतिशत
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम – 8.2 प्रतिशत
  • मंथली इनकम स्कीम – 7.4 प्रतिशत
  • 1 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी – 6.9 प्रतिशत
  • 2 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी – 7 प्रतिशत
  • 3 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी – 7 प्रतिशत
  • 5 साल की पोस्ट ऑफिस एफडी – 7.5 प्रतिशत
  • 5 साल की आरडी – 6.7 प्रतिशत (पहले 6.5 फीसदी ब्याज)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!