27 फरवरी को ओपन होगा पूर्व फ्लेक्सीपैक लिमिटेड का IPO, 71 रुपये रहेगा शेयर का दाम

बिजनेस डेस्क | अगर आप भी इन दिनों IPO में पैसा इन्वेस्ट करने का मन बना रहे है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. जल्द ही, पूर्व फ्लेक्सी पैक का आईपीओ खुलने जा रहा है. इसका आईपीओ 27 फरवरी को ओपन होगा और 29 फरवरी तक ओपन रहने वाला है, अर्थात आप 2 दिन तक दांव लगा सकते हैं. अभी तक आईपीओ ओपन नहीं हुआ है, इससे पहले ही लगातार शेयर की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. पूर्व फ्लेक्सिपैक के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ही 85% के प्रीमियर के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

Share Market Up

27 फरवरी को ओपन होगा पूर्व फ्लेक्सीपैक लिमिटेड का IPO

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70 रुपये से लेकर 71 रुपये निर्धारित किया गया है. बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये की कीमत पर ट्रेड कर रहे है. 71 रुपये के अपर प्राइज बॉन्ड पर पूर्व फ्लेक्सीपैक के शेयर 131 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. अगर आप भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप भी तकरीबन लिस्टिंग पर ही 85% के फायदे का लाभ ले सकते है. कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च 2024 को फाइनल होगा तो वहीं 5 मार्च 2024 शेयर लिस्टिंग होंगे.

साल 2005 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

जानकारी देते हुए बताया गया कि रिटेल इन्वेस्टर्स एक लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं. एक लॉट में 1,600 शेयर्स को शामिल किया गया है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करें, तो एक बार बाजार के जानकारों से सलाह अवश्य ले लें. शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, इसीलिए आपको सभी पहलुओं को अच्छे से ध्यान में रखकर ही निवेश करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!