बड़ी खबर: Canara Bank से लोन लेना होगा महंगा, बढ़ेगी EMI की किस्त

नई दिल्ली | Canara Bank ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. केनरा बैंक से लोन लेने पर ग्राहकों को अब ज्यादा ब्याज का भुगतान करना होगा और साथ ही मौजूदा ग्राहकों की EMI भी बढ़ जाएगी. इसके पीछे की प्रमुख वजह केनरा बैंक द्वारा अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में इजाफा करना है. बैंक द्वारा एमसीएलआर में 0.15% की वृद्धि की गई है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर बैंकों द्वारा भी एमसीएलआर में बढ़ोतरी की गई है.

Canara Bank

Money Control की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैनरा बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि बढ़ी हुई दर बुधवार से लागू होगी. अब बेंचमार्क एक साल की MCLR दर 7.75 प्रतिशत हो जाएगी. अब तक यह 7.65 प्रतिशत थी. वन ईयर एमसीएलआर दर बढ़ने से अब कंज्‍यूमर लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे.

रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर

बैंक ने ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इसी तरह 3 महीने की एमसीएलआर दर में 15 आधार अंकों की वृद्धि करके बैंक ने 7.25 प्रतिशत कर दिया है.

PNB भी बढ़ा चुका है MCLR

देश का प्रमुख सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 सितंबर को MCLR की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. लोन की दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी. नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. पीएनबी की ओवरनाइट बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 7.00 प्रतिशत से बढ़कर 7.05 प्रतिशत हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!