नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 जुलाई से पहले मोदी सरकार PF खाते में ट्रांसफर करेगी पैसा

नई दिल्ली | PF खाताधारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, पीएफ खाताधारकों के प्रॉविडेंट अकाउंट में जल्द पैसे आने वाले हैं. PF काटने वाली संस्था ईपीएफओ कर्मचारियों के अकाउंट में जल्द ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने वाली है. इस फैसले का करीब 6 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचने वाला है. केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 प्रतिशत ब्याज की घोषणा कर चुकी हैं.

OFFICE

30 जून को आ सकता है PF का पैसा

पीएफ का ब्याज तय होने के बाद से ही नौकरीपेशा लोगों की उम्मीदें बढ़ रही थी कि जल्द से जल्द सरकार उनके अकाउंट में पीएफ ब्याज की राशि जमा करेगी. अब मीडिया के हवाले से जानकारी मिल रही है कि ईपीएफओ पीएफ पर ब्याज जून माह के आखिर यानि 30 जून तक पीएफ की राशि अकाउंट में जमा कर सकती हैं. हालांकि इस मामले को लेकर सरकार की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बीते 10 साल में सबसे कम ब्याज

EPFO ने फिस्कल ईयर 2021-22 के लिए ब्याज की दर 8.1% तय की है जो पिछले दस साल से सबसे कम ब्याज है. मोदी सरकार के इस फैसले से ईपीएफओ के करीब 6 करोड़ लोगों की उम्मीदों को झटका पहुंचा है. पिछले फिस्कल ईयर में सरकार ने पीएफ पर 8.5% ब्याज दिया था.

पहले मिलता था इतना ब्याज 

ईपीएफओ ने फिस्कल ईयर 2019-20 में 8.5% ब्याज दिया था. उसके बाद फिस्कल ईयर 2020-21 में भी 8.5% ही ब्याज दिया था. साल 2018-19 में ईपीएफओ ने 8.65% ब्याज दिया था जबकि 2017-18 में 8.55% ब्याज मिला. फिस्कल ईयर 2016-17 में 8.65% ब्याज मिला तो फिस्कल ईयर 2015-16 में 8.8% ब्याज दर तय की गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!