केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, अब सरकारी बचत योजनाओं में 8 फीसदी के हिसाब से मिलेगा ब्याज

नई दिल्ली, Small Saving Scheme | केंद्र सरकार की तरफ से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि इस फैसले का फायदा उन लोगों को होगा जो बचत करने के लिए सरकारी बचत योजनाओं में निवेश कर रहे है. यदि आप भी बचत के लिए किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और पोस्ट की टर्म डिपॉजिट पर निर्भर करते है तो आज की यह खबर आपके लिए है. इस फैसले के बाद से जमा कर्ताओं को छोटी बचत पर अब 8% के हिसाब से ब्याज मिलेगा. साल 2022 में सरकार की तरफ से सितंबर के बाद दिसंबर में दोबारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.

Saving Inter rate Price Hike

जनवरी से मार्च तक मिलेगा इतना ब्याज

छोटी बचत योजना

प्रतिशत
एक साल के टर्म डिपाजिट 6.6
दो साल के टर्म डिपाजिट 6.8
तीन साल के टर्म डिपाजिट 6.9
पांच साल के टर्म डिपाजिट 7.0
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSC) 7.0
किसान विकास पत्र (KVP) 7.2
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 8.0

सरकार की तरफ से अबकी बार छोटी बचत योजनाओं में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना और पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा की ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. मौजूदा समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1%, सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 परसेंट और पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा पर 5.8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

RBI की तरफ से साल 2022 में महंगाई को कम करने के लिए समय -समय पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 4 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा चुकी है. रेपो रेट 4% से बढ़कर 6.25% हो गई है. इस वजह से देश में सरकारी और निजी बैंकों की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में भी इजाफा किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!