BOB के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, लोन पर ब्याज दरों में की गई कटौती

नई दिल्ली | क्या आपने भी बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में खाता खुलवा रखा है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से लोन लेने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ब्याज दर में छूट देने का ऐलान किया गया है. यह छूट ग्राहकों को केवल एक स्पेशल ऑफर के तहत ही दी जा रही है.

Bank of Baroda Supervisor Recruitment 2021

क्या आप बैंक के इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानते हैं, यदि नहीं तो आज इस खबर में हम आपको इस स्पेशल ऑफर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. बैंक की तरफ से चलाया जा रहा है यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है.

ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर

बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से बयान दिया गया जिसमें कहा गया कि स्पेशल ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरों में 40 आधार अंकों तक की छूट दी जा रही है. इसी की वजह से होम लोन की ब्याज दर 8.5% पर आ गई है. इसके साथ ही, बैंक की तरफ से MSME की ब्याज दरों में भी कमी की गई है.

इसके बाद, ब्याज दरों को 8.4% कर दिया गया है. बैंक की तरफ से आगे अपने बयान में कहा गया कि इस ऑफर का लाभ ग्राहक केवल 5 मार्च 2023 से लेकर 31 मार्च 2023 तक की उठा सकते हैं.

लोन की ब्याज दरों को किया गया कम

इस समय बाजार में Loan की काफी मांग दिखाई दे रही है, जिस वजह से बैंक अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करना चाहता है. तभी इस प्रकार का स्पेशल ऑफर ग्राहकों के लिए लांच किया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा का यह ऑफर प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर ही बाजार में उतारा गया है. वहीं, बैंक की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को लोन पर दी जाने वाली ब्याज दरे बाजार में किसी और बैंक के मुकाबले में सबसे कम है.

इस प्रकार उठाएं लाभ

सरकारी बैंक की तरफ से ब्याज में छूट के साथ होम लोन पर 100% और एमएसएमई पर 50% प्रोसेसिंग चार्ज  भी माफ किया जाएगा. बैंक द्वारा यह छूट नए होम लोन लेने के साथ किसी दूसरे बैंक से बैलेंस ट्रांसफर करने पर भी दी जा रही है. हालांकि, अभी तक बैंक की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि लोन की ब्याज दर क्या होगी परंतु यह काफी हद तक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर ही निर्भर करती है.

750 से अधिक का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा माना जाता है जितना अधिक आपका क्रेडिट स्कोर होता है, उतनी कम ब्याज दर पर बैंक से लोन मिलने की संभावनाएं भी बढ़ जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!