छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को झटका, PPF- NSC और सुकन्या समृद्धि पर फिर नहीं बढ़ी ब्याज दरें

नई दिल्ली | छोटी सरकारी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सरकार ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी और सरकारी बांड के यील्ड में बढ़ोतरी के बावजूद जुलाई से सितंबर महीने में एनएससी (NSC), पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजनाओं (Sukanya Samriddhi Yojna) जैसी बचत योजना पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

bank

बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना में वित्त मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. दरअसल बढ़ती महंगाई, ब्याज दरें बढ़ने में जबरदस्त उछाल आया है. इसलिए ऐसे में माना जा रहा था कि पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमें जो इन बांड के साथ लिंक्ड है उनके ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन वित्त मंत्रालय ने 2022-23 की दूसरी तिमाही में इन बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया.

इन योजनाओं पर इतना मिलता है ब्याज

  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानि PPF पर अभी 7.1 फीसदी सलाना ब्याज दर मिलता है.
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 6.8 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है.
  • सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojna) पर 7.6 फीसदी सलाना ब्याज मिल रहा है.
  • सीनियर सिटीजन टैक्स सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) पर 7.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
  • किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पर 6.9 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!