इस शेयर के मालिक हुए मालामाल, इतने कम समय में 1लाख रूपये बन गए 8.81 करोड़ रूपये

नई दिल्ली | वैश्विक बाजार के संकेतों के बीच शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल बना हुआ है. वही मौजूदा समय में कुछ शेयर ऐसे भी है जो अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे शेयर के बारे में जानकारी देंगे जिनके निवेशक करोड़पति बन चुके हैं.

share

इस कंपनी के शेयरों के निवेशक हुए मालामाल

हम प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एस्ट्रल लिमिटेड के शेयरों की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हुए उन्हें करोड़पति बना दिया है.महज कुछ साल के अंदर ही इस कंपनी के शेयर 2 रूपये से बढ़कर 1700 रूपये के पार पहुंच गए हैं. इन शेयरों ने इस दौरान 70000 परसेंट से भी ज्यादा रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2524.95 रूपये, जबकि 52 हफ्ते का लो लेवल 1609.75 रुपये है.

इतने कम समय में 1 लाख रूपये बने 8.81 करोड़ रूपये 

बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 13 मार्च 2009 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1.98 रूपये के स्तर पर थे. आखिरी कारोबारी दिन यानी 3 जून 2022 को कंपनी के शेयर NSE में 1746 रुपए पर बंद हुए. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 70000 % से अधिक का रिटर्न दिया. यदि किसी व्यक्ति ने 13 मार्च 2009 को कंपनी के शेयर में 100000 रूपये लगाई होते और वह उन शेयरों को बनाए रखता तो आज मौजूदा समय में उनकी कीमत 8.81 करोड रुपए होती. इस कंपनी के शेयरों ने 10 साल के अंदर अपने निवेशको को बेहतरीन रिटर्न दिया है. मार्केट के जानकार बताते हैं कि आने वाले समय में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!