FD करवाने वालों की बल्ले- बल्ले, ये 3 बैंक ऑफर कर रहे शानदार ब्याज दर

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दें कि भारतीय ग्राहक अभी भी एक निश्चित अवधि के बाद बंपर ब्याज के साथ गारंटीड इनकम हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना ही ज्यादा पसंद करते हैं. पिछले कुछ सालों की बात की जाए, तो बैंकों ने भी फिक्स डिपॉजिट पर अच्छा खासा ब्याज ऑफर करना शुरू कर दिया है. कई बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को एफडी करवाने पर 9.6% तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

Fixed Deposit FD

अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को 3 साल के लिए किसी बैंक में निवेश करके बेहतर मुनाफा कमाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी देने वाली है, जो एफडी करवाने पर शानदार ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं.

जानें बेहतरीन ब्याज दरें

  • यदि SBM बैंक की बात की जाए, तो बैंक की तरफ से 3 साल के लिए एफडी करवाने पर आपको बेहतरीन रिटर्न ऑफर किया जा रहा है. अगर आप इस बैंक में 3 साल के लिए FD करवाते हैं, तो आपको 8.1% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.6% के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है.
  • DCB बैंक की तरफ से भी अपने सामान्य ग्राहकों को 3 साल की एफडी करवाने पर 8% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.5% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
  • Yes Bank में यदि आप एफडी करवाते हैं और आप एक सामान्य ग्राहक है, तो आपको 7.75% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है. आपको इसके लिए 3 साल के एफडी प्लान में निवेश करना होगा. वहीं, सीनियर सिटीजन को 8.25% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!