VI का बड़ा तोहफा, मैक्स प्लान लांच; अब यूजर्स कों मिलेंगे पहले से ज्यादा बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क | भारत में मुख्य रूप से 3 टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिनमें वोडाफोन -आइडिया (VI), जियो और एयरटेल शामिल है. भारत में आईडिया- वोडाफोन के लाखों यूजर्स है और कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स के लिए समय- समय पर कई बेहतरीन अपडेट लाए जाते है. इसी दिशा में अबकी बार कंपनी कुछ नया अपडेट पेश करने वाली है.

Vi

कंपनी की तरफ से पिछले महीने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए चॉइस फीचर को पेश किया गया था. इस फीचर्स के तहत, VI के यूजर्स को अपने पसंदीदा बेनिफिट्स चुनने का मौका दिया जा रहा है.

VI लाया अपने ग्राहकों के लिए नया अपडेट

मौजूदा समय में VI ने अपने VI मैक्स फैमिली पोस्टपेड प्लान में दो यूनिक अपडेट पेश किए हैं. इसे डाटा शेयरिंग और नाइट टाइम अनलिमिटेड डाटा प्लान भी कहा जा रहा है. इस नए फीचर्स के साथ आपको कई सारे फायदे मिल रहे हैं. इस प्लान के साथ आप फिल्म देखने, वीडियो स्ट्रीम करने, म्यूजिक सुनने, गेम खेलने, इंटरनेट, चैट करने जैसे कई जरूरी काम भी कर सकते हैं.

VI के मैक्स प्लान के बेनिफिट्स

  • VI की तरफ से VI मैक्स फैमिली पोस्टपेड प्लान में नाइट टाइम अनलिमिटेड डाटा बेनिफिट को बढ़ा दिया गया है, जिससे अब यूजर्स रात 12:00 से सुबह 6:00 तक अनलिमिटेड डाटा का लाभ ले रहे है.
  • वहीं, VI के मैक्स 601 रुपये वाले फैमिली प्लान में 2 कनेक्शंस के साथ आपको कुल 120 जीबी डाटा और 1,001 रुपये और 1,151 वाले फैमिली प्लान में चार कनेक्शंस के साथ 280 जीबी और 5 कनेक्शंस के साथ 325 जीबी डाटा दिया जा रहा है.
  • VI के Max वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को उनके चुने प्लान के अलावा 10 GB से 25 GB तक एक्स्ट्रा डाटा कोटा भी मिल रहा है. यह प्लान फैमिली प्लान के प्राइमरी और सेकेंडरी कस्टमर के लिए एकदम बढ़िया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!