BSNL दे रहा है फ्री सिम, साथ ही मिलेगा ये बड़ा फायदा

टेक डेस्क । बीएसएनएल (BSNL)  ने ग्राहकों  को लुभाने के लिए फ्री सिम कार्ड देने का ऐलान किया है. भारत संचार निगम लिमिटेड ग्राहकों को लुभाने का कार्य अपने स्तर पर लगातार करता  रहता है. बता दें कि वैसे तो बीएसएनल (BSNL) का सिम कार्ड मात्र ₹20 की कीमत पर मिलता है, लेकिन अब कंपनी के प्रमोशनल ऑफर के तहत बिल्कुल मुफ्त में दिया जाएगा. बीएसएनल (BSNL)  का यह ऑफर मात्र 15 दिनों तक ही उपलब्ध है. और इस ऑफर की शुरुआत 14 नवंबर से हो गई है. यह ऑफर सभी सर्कल में मौजूद है.

BSNL

बीएसएनल के ऑफर की शर्तें

बीएसएनल का सिम कार्ड आपको बिल्कुल फ्री मिल रहा है, लेकिन आप को कम से कम ₹100 का पहला रिचार्ज करवाना होगा. अगर आप चाहे तो अपनी सुविधा के अनुसार अन्य एफआरसी भी करवा सकते हैं. इसका लाभ उठाने के लिए आप अपने नजदीकी बीएसएनल के स्टोर पर जा सकते है.

अन्य मत्वपूर्ण जानकारी

जल्द ही दिल्ली और मुंबई सर्कल में बीएसएनएल की सेवाएं शुरू की जाएगी. इन दोनों ही सर्कल में एमटीएनएल की सेवा का यह आखरी साल है. ऐसे में इन दोनों सर्कल की जिम्मेदारी अब बीएसएनल पर ही है.

बीएसएनल (BSNL) का नया प्लान

बता दें कि सितंबर से ही बीएसएनएल ने ₹49 का एक प्रमोशनल ऑफर पेश किया था. इस प्लेन का फायदा आगे आने वाले 90 दिनों तक उठाया जा सकता है. यह प्लान 1 सितंबर से लागू किया गया था. बीएसएनएल द्वारा इस प्लान की जानकारी चेन्नई सर्कल की वेबसाइट पर दी गई थी. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस प्लान में 100 मिनट की फ्री कॉलिंग मिलेगी और इसके बाद 45पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क देना होगा.

इस प्रीपेड प्लान में 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. यह प्लान 29 नवंबर 2020 तक जारी रहेगा.यदि आप भी एक बीएसएनल यूजर है और चेन्नई या तमिलनाडु सर्किल में रहते हैं तो आप एसटीवी COMBO49 लिखकर 123 पर मैसेज करके इस प्लांट को एक्टिव कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!