इस दिन भारत में लांच होगा Realme 9i 5G, जाने फीचर्स और कीमत

टेक डेस्क, Realme 9i 5G | 2022 की शुरुआत से ही Realme ने भारत में अपने कई शानदार फोन लांच किए हैं. अब रियल मी 9 आई 5G फोन को 18 अगस्त को इंडिया में लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति शेयर की है. बता दें कि यह स्मार्टफोन Al ट्रिपल कैमरा व बड़ी बैटरी के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन को 18 अगस्त को दोपहर 12:30 पर भारत में लांच किया जाएगा. इस फोन में काफी शानदार फीचर होने वाले हैं.

Mobile Phone 1

ये होंगे Realme 9i 5G फोन में फीचर्स

यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले के साथ लॉन्च होगा. यह एक पंच होल डिस्पले है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है, यह 90 हर्टज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. वही सिक्योरिटी के लिए रियल मी में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है . इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो रियलमी 9 आई ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करता है.

फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसी प्रकार रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही ब्लैक एंड वाइट सेंसर भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियल मी फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 11 पर लांच किया जाएगा, जो रियल मी 2.0 के साथ मिलकर काम करता है. वही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेसंश पर बना क्वालकॉम का स्नैप ड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है. Realme 9i 5 जीबी की एडिशन वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!