Delhi Corona News: दिल्ली में फिर बेकाबू होने लगा कोरोना, 9 जिलें रेड जोन घोषित

नई दिल्ली, Delhi Corona News | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी फिर से लोगों को डरा रही है. पिछले कई दिनों से राजधानी में लगातार कोरोना के दो हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 15.02 प्रतिशत हो गई है. छह महीने बाद अब रोजाना दो हजार से अधिक मामले मिल रहे हैं.

corona photo

एक दिन में 10 लोगों की मौत

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव के 2136 केस दर्ज हुए हैं जबकि एक ही दिन में 10 मरीजों की मौत ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है. वहीं पिछले पांच दिनों में कोरोना महामारी से 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर मामूली रूप से बढ़कर 14.38 से बढ़कर 15.02% हो गई है.

9 जिलें रेड जोन में

दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में इस कदर बढ़ोतरी हो रही है कि कुल 11 में से 9 जिलें रेड जोन में आ चुके हैं. अब सिर्फ दो जिलें ही ऑरेंज जोन में रह गए हैं. इनमें साप्ताहिक संक्रमण दर 5.32% थी जो अब बढ़कर 10 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है. इनमें सबसे अधिक उछाल मध्य जिलें की संक्रमण दर में आया है.

जून से लेकर अब तक मिले कोरोना के 73,506 मामले

दिल्ली में जुन से लेकर अब तक कोरोना के कुल 73,506 मामले आ चुके हैं और 66,609 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कुल 157 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 56 मरीजों की मौत अगस्त महीने के शुरुआती 12 दिनों में हुई है. वर्तमान में राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 8343 है. कंटेनमेंट जोन की संख्या का आंकड़ा 263 से बढ़कर 283 हो गया है.

मास्क पहनना अनिवार्य

वहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही मास्क न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने आप को संक्रमित होने से बचाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!