Redmi Smart TV X-86 हुआ लॉन्च, दमदार साउंड और ये है स्पेशल फीचर्स

टेक डेस्क | यदि आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रेडमी ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जो बड़ी और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. बता दे कि शाओमी ने इसी हफ्ते रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें दमदार फीचर वाले स्मार्टफोन भी आते हैं. इस सीरीज में आपको 9 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन और 200 मेगापिक्सल कैमरे का एक्सपीरियंस मिलेगा.

Smart Led TV

Redmi ने लॉन्च किया X-86 स्मार्टटीवी 

रेडमी के लेटेस्ट टीवी रेडमी स्मार्ट टीवी X-86 के बारे में बात की जाए, तो इस स्मार्ट टीवी में आपको 86 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जो 60 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. साथ ही स्मार्ट टीवी में MEMC मोशन टेक्नोलॉजी और 4K अल्ट्रा एचडी डिस्पले मिलता है. ब्रांड की तरफ से फिलहाल इस टीवी को चीनी बाजार में ही लांच किया गया है. यह स्मार्ट टीवी खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस चाहते हैं.

ये होंगे दमदार फीचर्स

कंपनी ने रेडमी स्मार्ट टीवी X86 को 5299 युआन यानी कि लगभग 56,822 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया है. कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट या भारत में लॉन्च करेगी या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. रेडमी स्मार्ट टीवी में कंपनी ने मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया है. स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, सिंगल USB 3.0 और USB 2.0 के साथ दो HDMI पोर्ट के साथ आता है.

वही ऑडियो की बात की जाए तो डिवाइस में 10W के दो स्पीकर आते हैं. इसमें क्वॉड कोर a55 प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!