वॉट्सऐप यूजर्स: नए साल से कुछ एंड्रॉयड और आईफोन में नहीं चलेगा वॉट्सऐप, देखें आपका फोन लिस्ट में तो नहीं

टेक डेस्क । पिछले साल दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफार्म में से एक वॉट्सऐप कुछ स्मार्टफोन के लिए अपनी सर्विस को बंद कर दिया था. एक लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि इस साल भी कंपनी कुछ आईफोन और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अपनी सर्विस इसको बंद करने जा रही है. फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने खुलासा किया है कि जो फोंनस पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं उनके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप  मैसेजिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी.

WhatsApp

 कुछ रिपोर्टस  के अनुसार

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आईओएस 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एप्पल डिवाइस एंड्रॉयड 4.0. 3से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्राइड फोन पर वॉट्सऐप स्पोर्ट स्मार्ट हो जाएगा. एक सपोर्ट पेज, मैसेजिंग के लिए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम की सलाह देता है.जिससे की हाल ही में जिन नए फीचर्स को वॉट्सऐप  में ऐड किया गया है उनका फायदा उठाया जा सके.

 इस साल कुछ नए फीचर्स को वॉट्सऐप  में ऐड किया गया था.

वॉट्सऐप  ने इस साल कई नए फीचर्स पेश किए हैं. जिनमें से ग्रुप वीडियो और वीडियो कॉल के लिए प्रतिभागियों को संख्या आगे बढ़ाने से लेकर, फेक न्यूज़ पर पाबंदी आदि शामिल है. फीचर्स का फायदा पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले आईफोन और एंड्रॉयड फोन को इस साल के अंत तक अपग्रेड आ जाना चाहिए, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आप 2021 में इस प्लेटफार्म का आनंद नहीं उठा पाएंगे.

जाने 2021 से किन आईफोन में बंद हो जाएगा वॉट्सऐप 

वॉट्सऐप  ने अपने यूजर्स को अपने आईफोन को आईओएस 9 या बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम और एंड्रॉयड फोन को एंड्रॉयड 4.0.3 और उसके लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की सलाह दी है. इससे यह बात साफ है कि आईफोन 4 तक के सभी आईफोन मॉडल वॉट्सऐप  सपोर्ट खो देंगे.

मॉडल में आईफोन 4s,आईफोन 5, आईफोन 5स, आईफोन 6,आईफोन 6S शामिल है. वॉट्सऐप  सर्विस का फायदा उठाने के लिए सभी यूजर्स को तुरंत अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को आईओएस लाइन या उससे बात के वर्जन में अपडेट करना होगा.

 एंड्रॉयड डिवाइस होंगे प्रभावित

  • अगर हम एंड्राइड की बात करें तो वॉट्सऐप  ने खुलासा किया है कि यह उन स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा जो एंड्रॉयड 4.0. 3 के पहले वर्जन पर काम कर रहे हैं.
  • इतने पुराने सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले एंड्रॉयड डिवाइस बहुत अधिक नहीं है. यह कदम ज्यादा यूजर्स को प्रभावित नहीं करेगा.
  • एंड्रॉयड फोन जो अभी भी पुराने ओएस पर चल रहे हैं उनमें एचटीसी डिजायर, एलजी ऑप्टिमम ब्लैक, मोटरोला ड्रॉयड रेजर और सैमसंग गैलेक्सी S2 शामिल है.

अपने फोन में ओएस वर्जन जानने के लिए इन स्टेप्स को देखें

  • यह जांचने के लिए कि आपका आईफोन किस ओएस पर काम कर रहा है. आपको settings ->General and information ->software पर जाना होगा, यहां आप देख पाएंगे कि आपका आईफोन केस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर रहा है.
  • एंड्रॉयड यूजर्स settings ->About phone मे जाकर देख पाएंगे कि उनका स्मार्टफोन के एंड्रॉयड वर्जन पर काम कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!