उपमुख्यमंत्री पर चचेरे भाई की तीखी टिप्पणी, कहा- देवीलाल परिवार के नाम पर कलंक हैं दुष्यंत

पंचकुला | इंडियन नेशनल लोकदल यानी INLD के नेता अर्जुन चौटाला जी ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी पर विशेष रूप से टिप्पणी करते हुए निशाना साधा है. उन्होंने साफ़ तुरत पर दुष्यंत चौटाला जी के व्यवहार को चौधरी देवीलाल जी के कुल पर कलंक करार का कलंकित इंसान का दर्जा दे दिया है.

INLO

किसानो के समर्थन में पहुंचे अर्जुन चौटाला ने दिया बयान

इनेलो पार्टी के नेता अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला ने आज ही गुरुवार के दिन को दिल्ली व जयपुर हाईवे के नज़दीक रेवाड़ी के खेड़ा बॉर्डर में बनीपुर चौक पर दुरुस्ती से चल रहे किसान आंदोलन में किसानों का समर्थन देने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में वहां पहुंच कर अर्जुन चौटाला ने अपना बयान जारी करके हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस प्रकार से दुष्यंत चौटाला का व्यवहार अब तक देखने को मिल रहा है ऐसे में तो वह चौधरी देवीलाल जी के परिवार के नाम पर सरासर कलंक है.

किसानों ने छोड़ा घर, उप मुख्यमंत्री चिपके रहे अपनी कुर्सी से..

ऐसे में उन्होंने यह भी कहा है कि पूरे देश के किसान आज आपना घर छोड़ कर सड़कों पर बैठे हुए हैं किंतु दुष्यंत चौटाला आज भी अपनी कुर्सी से ही चिपके हुए हैं. किसान एक ऐसे व्यक्ति को अब किसी भी हालत में माफ नहीं कर सकता है. आगे संवादाताओं से उन्होंने कहा कि भाजपा सम्पूर्ण रूप से अब उद्योगपतियों के चंगुल में है इसी वजह से ही उनके द्वारा कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जा रहा है. केंद्र सरकार को अब इतने दिनों से चल रहे किसानों के आन्दोलन को देखते हुए अब उनकी मांग को मान कर जल्द से जल्द ही कानूनों को रद्द कर देना चाहिए.

जब तक किसानों को मिलेगा एम एस पी, तब तक इस सरकार के साथ हूं- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

जन नायक जनता पार्टी के नेता व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि किसानों को जब तक एम एस पी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य इस हरियाणा में मिलेगा केवल तब तक वह इस सरकार का हिस्सा बने रहेंगे. ऐसे में प्रदेश में जिस समय किसानों को उनके हक का एम एस पी नहीं मिलेगा, वह इस सरकार से अपना मुंह मोड़ लेंगे. सी एम मनोहर लाल खट्टर ने भी स्पष्ट रूप कहा कि एम एस पी को कभी भी खत्म नहीं किया जाएगा. फिलहाल गठबंधन से बनी यह सरकार मजबूत है और आने वाले अगले चार साल प्रदेश के भले के लिए सुचारू रूप से काम करेगी.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने रखा अपना पक्ष, जानिए क्या कहा

उप मुख्यमंत्री ने साफ़ तौर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जे जे पी (जननायक जनता पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला जी ने सबसे पहले एम एस पी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य को लिखित रूप में रजिस्टर्ड करने के लिए केंद्र से कहा था और अब इस मामले पर केंद्र सरकार सहमत है और जब तक हम इस सरकार में हैं तब तक किसानों की फसलों के हर एक दाने पर एम एस पी मिलना मुमकिन है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!