बाबा राम रहीम कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में है भर्ती

गुरुग्राम । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह कोरोना संक्रमित पाएं गए हैं. आज सुबह ही बाबा राम रहीम को मेडिकल जांच के लिए मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम लाया गया था जहां पर बाब राम रहीम का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आईं हैं.

ram rahim

तबीयत बिगड़ने पर बाबा राम रहीम को पहले रोहतक पीजीआई में ले जाया गया था लेकिन वहां पर जरुरी टेस्ट की सुविधाएं न होने की वजह से डाक्टरों की टीम ने दिल्ली एम्स में भर्ती करवाने की सलाह दी. दिल्ली एम्स में जब पुछताछ की गई तो पता चला कि कोरोना की वजह से टेस्ट की सुविधाएं फिलहाल बंद पड़ी है. डाक्टरों से विचार-विमर्श के बाद फिर उन्हें गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है.

गुरमीत राम रहीम को आज रोहतक की सुनारियां जेल से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर मेदांता हॉस्पिटल लाया गया था. फिलहाल बाबा को मेदांता के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है. बता दें कि बाबा राम रहीम की तबीयत बिगड़ने के कारण तीन दिन पहले भी करीब सुबह 6 बजे रोहतक पीजीआई लाया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!