Bigg Boss विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़ा है मामला

गुरुग्राम | Bigg Boss ओटीटी विनर बनकर रातोंरात ग्लैमर की दुनिया में सनसनी फैलाने वाले एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं. बता दें कि बिग बॉस ट्राफी जीतने पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए उन्हें यूथ का रोल मॉडल बताया था. एल्विश हाल ही में तब भी सुर्खियों में आए थे जब उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.

Elvish Yadav

सांपों की तस्करी से जुड़ा है मामला

इस बार एल्विश यादव का नाम जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़ा है. उनका नाम UP के नोएडा में दर्ज उस एफआईआर में शामिल हैं, जिसमें कुल 6 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं. नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े मामले में शुक्रवार को उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. इसके साथ ही, एल्विश यादव पर विदेशी लड़कियां बुलाकर रेव पार्टी करने का भी आरोप जड़ा है.

इस मामले का खुलासा मेनका गांधी से जुड़े ऑर्गेनाइजेर PFA ने स्टिंग ऑपरेशन से किया है. पीएफए द्वारा ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में 5 तस्करों को हिरासत में लिया है और उनके कब्जे से 9 सांप बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, 20 ML स्नेक वेमन यानि सांप का जहर मिला है.

नोएडा वन विभाग अधिकारी ने बताया कि सांप के जहर का इस्तेमाल रेव पार्टियों में नशे के लिए किया जाता है. ये एक यूट्यूबर गैंग है जो इस तरह की पार्टियां आयोजित करवाता है. नोएडा पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया है. इन लोगों ने कहा है कि वे एल्विश यादव की पार्टियों में सांपों की सप्लाई करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!