पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया गुरुग्राम के अनोखे म्यूजियम का जिक्र, पढ़े इस म्यूजियम की पूरी डिटेल

गुरुग्राम | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 101वीं कड़ी में अनोखे म्यूजियम का जिक्र किया. गुरुग्राम में स्थित म्यूजियो कैमरा म्यूजियम है. आप फोटोग्राफी में हैं या नहीं यह संग्रहालय आपको निराश नहीं करेगा. आइए जानते हैं क्या है इस म्यूजियम में खास….

PM Narendra Modi

  • इस संग्रहालय में 1860 के बाद 8 हजार से अधिक कैमरों का संग्रह है.
  • संग्रहालय में 100 से अधिक देशों के 2500 से अधिक एंटीक कैमरे हैं.
  • इसे भारत की फोटोग्राफिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया था.
  • दुर्लभ पुराने कैमरों से लेकर बीते दिनों की कुछ खूबसूरत मूल तस्वीरें, आपको यहाँ देखने को मिलती हैं.
  • यह संग्रहालय 1000 से अधिक एनालॉग कैमरों का घर है जो इस जगह को बहुत खास बनाता है.

टिकट की ये है कीमत

  • भारतीय निवासी – 200 रुपये
  • गैर भारतीय निवासी – 300 रुपये
  • 10 साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में प्रवेश कर सकते हैं
  • सरकारी स्कूल/कॉलेज के छात्र (समूहों में): 100 रुपये प्रति व्यक्ति
  • निजी स्कूल/कॉलेज के छात्र (समूहों में) 200 रुपये प्रति व्यक्ति

खुलने का ये है समय

यह सप्ताह में छह दिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. सोमवार को बंद रहता है.

पीएम मोदी ने संबोधन में कही ये बात

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, ‘पिछले वर्षों में भी हमने भारत में नए प्रकार के संग्रहालय और स्मारक बनते देखे हैं. स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी भाई- बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए संग्रहालय बन रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले भारत में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का भी आयोजन किया गया था. इसमें दुनिया के 1200 से ज्यादा म्यूजियम की खासियतों को दिखाया गया था. से जुड़े कई पहलुओं को प्रदर्शित करता है..

मुंबई के म्यूजियम का भी किया जिक्र

प्रधान मंत्री ने कहा, “गुरुग्राम में एक अनूठा संग्रहालय है- म्यूजियो कैमरा, जिसमें 1860 के बाद से 8,000 से अधिक कैमरों का संग्रह है. तमिलनाडु में संभावनाओं के संग्रहालय को हमारे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय उनमें से एक है. ऐसा म्यूजियम जिसमें 70 हजार से भी ज्यादा चीजें सुरक्षित रखी गई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!