गुरुग्राम में सड़क हादसों पर लगेगा लगाम, चंडीगढ़ की तर्ज पर जिला प्रशासन ने उठाया यह कदम

गुरुग्राम | साईबर सिटी गुरुग्राम में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है. जिला प्रशासन ने चंडीगढ़ की तर्ज पर गुरुग्राम को नो हांक जोन बनाने का फैसला लिया है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में प्रारूप तैयार किया जाएगा और नए साल से जमीनी स्तर पर इस काम को शुरू कर दिया जाएगा.

Shankar Chowk Gurugram

इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले शहर की किसी एक सड़क को चुना जाएगा और इसके बाद पूरे शहर की सड़कों पर इस अभियान को छेड़ा जाएगा. जिला प्रशासन का कहना है कि इस पहल से काफी हद तक सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा. जिला प्रशासन ने बताया कि इस पहल के तहत अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने वाले वाहन चालक का 1 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा. अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने से भी सड़क हादसे बढ़ते हैं क्योंकि अचानक हॉर्न बजाने से पैदल, साईकिल या बाईक चलाने वाला घबराकर गिर जाता है और दुर्घटना का शिकार बन जाता है.

अचानक हॉर्न से बढ़ती है घबराहट

जिला प्रशासन का कहना है कि अचानक हॉर्न बजाने से घबराहट बढ़ती है और कई बार बाईक या कार सवार चालक गाड़ी का संतुलन खो बैठता है और गाड़ी डिवाइडर या फिर किसी दूसरे वाहन से टकरा जाती है. ऐसे में शहर को नो हांक जोन घोषित करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए शहर की सड़कों पर नो हांक बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी जाएगी. नो हांक जोन में अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने पर चालान करने की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को दी जाएगी.

दूर से बजाए हॉर्न

गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत यादव ने बताया कि चंडीगढ़ की तर्ज पर गुरुग्राम को नो हांक जोन घोषित करने का प्रयास किया जाएगा. इस महीने के अंत में आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. नए साल से इसे लागू कर दिया जाएगा और हमें उम्मीद है कि हमें हमारी इस कोशिश में सफलता हासिल होगी.

निशांत यादव ने बताया कि हॉर्न किसी वाहन या व्यक्ति के पास आकर नहीं बजाना चाहिए बल्कि कुछ दूरी से बजाए. इससे सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा. उन्होंने बताया कि इस पहल को सिरे चढ़ाने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और स्कूल- कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से संवाद किया जाएगा. सभी को बताया जाएगा कि अनावश्यक रूप से हॉर्न बजाने से जहां ध्वनि प्रदुषण बढ़ता है तो वही सड़क हादसे भी हो रहें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!