दिल्ली- जयपुर हाइवे पर वाहन चालकों की हुई बल्ले-बल्ले, अगर ऐसा हुआ तो नहीं देगा पड़ेगा टोल

गुरुग्राम | दिल्ली- जयपुर हाइवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी और राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि इस हाइवे पर स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर लगने वाले लंबे जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने गुरुवार शाम एनबीटी ऑफिस से DCP मानेसर को निर्देश दिया है कि टोल बूम से 100 मीटर दूरी पर एक पट्टी बनवा दें. वाहनों की कतार यदि इसे पार करे तो तुरंत टोल फ्री कराकर वाहनों को निकलवाना शुरू करें. किसी भी सूरत में वाहनों की कतार वहां 100 मीटर के पार नहीं जानी चाहिए.

TOLL

फरीदाबाद टोल पर भी की गई ये पहल

बता दें कि गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा गुरुवार शाम को एनबीटी के गुरुग्राम ऑफिस में हुई एक बैठक में बतौर गेस्ट एडिटर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गुरुग्राम एनबीटी टीम की ओर से लिस्ट की गई गुरुवार की खबरों पर टीम से चर्चा की. साथ ही, खबरें सुनकर उन्होंने ये भी निर्णय लिया कि कौन सी खबर की प्लेसमेंट किस पेज पर करनी है.

इसी मीटिंग में मुद्दा उठा कि फरीदाबाद टोल पर जो 100 मीटर की दूरी पर पट्टी बनी है, उससे वहां जाम की समस्या खत्म हो गई है. यदि खेड़की दौला टोल पर भी ये हो जाए तो वहां पर भी जाम से निजात मिल सकती है.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस टोल प्लाजा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम का अभी समाधान करता हूं. उन्होंने मोबाइल उठाया और डीसीपी मानेसर मनबीर सिंह को कॉल लगा उन्हें निर्देश दिए कि खेड़की दौला टोल पर भी ये लाइन बनवा दो ताकि 100 मीटर तक वाहनों की कतार जाते ही टोल को फ्री कर दिया जाए ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!