सपना चौधरी और वीर साहू ने अपनी पहली शादी की सालगिरह को मनाया, तस्वीरें हुई वायरल

गुरुग्राम । हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपने पति वीर साहू के साथ रविवार रात को अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाई. अपनी शादी की सालगिरह के दिन सपना चौधरी अपने पति के साथ गुड़गांव की सड़कों पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटते हुए दिखाई दी. बता दें कि सपना चौधरी ने एक गाड़ी भर कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे.

SAPNA 2 1

ठंड में लोगों को कंबल बांटकर मनाई शादी की सालगिरह

इसी बीच सपना चौधरी ने कहा कि गरीब लोगों की मदद करना सबसे पुण्य का काम होता है. सपना चौधरी ने पिछले साल 24 जनवरी को वीर साहू के साथ शादी की थी. उनके पति वीर साहू के परिवार में किसी की मौत हो जाने के कारण वे शादी का खुलासा नहीं कर पाए. वहीं अक्टूबर महीने में सपना चौधरी ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया. बता दे कि सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं. इसके साथ ही वीर साहू पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट भी है. कई हरियाणवी गानों में वीर साहू नजर आ चुके हैं. सपना चौधरी के लड़का होने के बाद सोशल मीडिया पर वीर साहू काफी चर्चा में आए थे. जिस पर उन्होंने बताया कि किसी वजह से वह शादी के बारे में नहीं बता पाए.

लोगों ने खुश होकर दोनों का धन्यवाद किया

दोनों ने गरीब लोगों की मदद कर अपनी पहली शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया. साथ ही दोनों ने कहा कि गरीब लोगों की सेवा करना ही पहला धर्म है. उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास घर तो दूर की बात है ओढ़ने के लिए कंबल भी नहीं है. उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल बांटे. लोगों ने खुश होकर दोनों का धन्यवाद किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!