हरियाणा के 3 जिलो में कल से स्कूल बंद, प्रदूषण के चलते लिया फैसला; यहाँ पढ़े कब तक छुट्टी घोषित

फरीदाबाद | वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण आयोग की अनुशंसा के आधार पर जिला प्रशासन गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. बता दे इन दिनों एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है जिस वजह से यह फैसला लिया गया है.

School Holiday

दूसरी तरफ, आज सुबह ही शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर क्षेत्र के अन्दर आने वाले जिलो के डीसी को प्रदूषण के हिसाब से स्कूलो को खोलने या बंद करने का निर्णय लेने का आदेश दिया था.

बता दे फरीदाबाद जिला में पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों का 12 नवंबर तक अवकाश रहेगा. जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि इस अवधि के दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी.

गुरुग्राम के DC निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश कल से सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे. बता दे यह निर्णय आगामी आदेशो तक जारी रहेगा.

उधर, झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे और जिलेभर के प्राइमरी स्कूलो में 11 नवंबर तक छुट्‌टी रहेगी. अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दे लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव ना पड़े इसलिए स्कूलों की छुट्टी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!