साइबर सिटी गुरुग्राम को मिलेगी जाम से मुक्ति, अब वन वे होंगी ये सड़कें; देखे लिस्ट

गुरुग्राम | मिलेनियम सिटी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस और सड़क सुरक्षा संगठन की ओर से सभी सड़कों का सर्वे किया जाएगा. इसके बाद, जाम लगने वाले सड़कों को वन- वे किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि सेक्टर- 44 स्थित अपेरल हाऊस के पास रोजाना सुबह और शाम पीक आवर में लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और आरएसओ ने मिलकर सर्वे शुरू कर दिया है. सवा किलोमीटर लंबी सड़क का टीमें सर्वे कर रही हैं.

Smart Sadak Road

सेक्टर- 44 की तरफ जा सकेंगे लोग

टीम आंकलन कर रही है कि कितने वाहन रोजाना इन सड़कों से गुजरते हैं. इनमें दोपहिया, कार और भारी वाहन कितने हैं. उन सभी की जानकारी जुटाई जा रही है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद उसमें अध्ययन किया जाएगा फिर सड़कों को वन- वे किया जाएगा. ऐसे में वजीराबाद की तरफ से आने वाले राहगीरों को अपरेल हाऊस से पहले सीएनजी स्टेशन से बाएं मुड़कर सेक्टर- 44 की तरफ जा सकेंगे.

साथ ही, बाहर आने के लिए सेक्टर- 44 के अंदर से अपरेल हाऊस के पास से निकल कर हुडा सिटी सेंटर की तरफ निकल सकेंगे जबकि अभी दोनों सड़कों पर वाहनों के आने और जाने की अनुमति है.

25 से ज्यादा सड़कों पर दिक्कत

गुरुग्राम शहर की 25 से ज्यादा सड़कों पर सप्ताह में पांच दिन पीक आवर में जाम की दिक्कत रहती है. ऐसे में इन सड़कों से गुजरने में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सबसे ज्यादा दिक्कतें ओल्ड और न्यू रेलवे रोड, गुरुदवारा रोड, बसई रोड, खाडसा रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, शीतला माता रोड, हांगकांग बाजार, अपरेल हाऊस, सेक्टर-56 आदि स्थानों पर होती है. यहां पर रोजाना वाहनों का ज्यादा दबाव होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है.

12 शिकायतें रोज आ रही

हेल्पलाइन नंबर पर 12 से ज्यादा शिकायतें जाम लगने की आती है. जाम लगने की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी इसको खुलवाते है. जिसके कारण लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकालते हैं. डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने कहा कि जाम लगने वाली शहर की सभी सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस और आरएसओ मिलकर सर्वे करेंगे. सर्वे में जाम के कारणों को जानने के बाद उनका समाधान किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!