दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से बंद हो जाएगा खेड़कीदौला टोल प्लाजा

गुरुग्राम | दिल्ली- गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. ये टोल जनवरी में हटना था लेकिन कोरोना काल में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एग्रीमेंट की समय सीमा 11 जनवरी 2023 से बढ़ाकर 1 मार्च 2023 तक कर दी है. ऐसे में इस तारीख से टोल प्लाजा पर होने वाली वसूली बंद हो जाएगी.

TOLL

20 साल का हुआ था एग्रीमेंट

बता दें कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए 12 जनवरी 2003 को दिल्ली-गुड़गांव सुपर कनेक्टिविटी लिमिटेड (डीजीएससीएल) नामक कंपनी के साथ NHAI ने 20 साल के लिए एग्रीमेंट किया था. इस हाइवे पर सिरहौल बार्डर और खेड़कीदौला दो जगहों पर टोल प्लाजा स्थापित किए गए थे. ट्रैफिक दबाव बढ़ने की वजह से 2014 में सिरहौल टोल प्लाजा को हटा दिया गया था. इसके बाद एक्सप्रेस-वे रखरखाव की जिम्मेदारी मिलेनियम सिटी एक्सप्रेस-वे प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को सौंपी गई थी.

वहीं, शुरूआत में खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का उतना दबाव नहीं था लेकिन समय के साथ यहां भी ट्रैफिक दबाव बढ़ने लगा और टोल प्लाजा को हटाने की मांग उठने लगी. खुद सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी टोल प्लाजा हटाए जाने की घोषणा कई बार कर चुके हैं. ऐसे में उम्मीद जगी है कि एक मार्च के बाद टोल प्लाजा बंद हो जाएगा यानि दो मार्च से लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी. बता दें कि टोल वसूली बंद होने से हरियाणा ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान,यूपी समेत कई राज्यों के लोगों को फायदा पहुंचेगा.

कोविड काल में हुआ था नुकसान

वर्तमान में खेड़कीदौला टोल प्लाजा से रोजाना लगभग 85 हजार वाहन गुजरते हैं जिससे कंपनी को लगभग 60 लाख रुपए टोल वसूली के रूप में मिलते हैं. वहीं, कोरोना काल के दौरान वाहनों की संख्या का आंकड़ा गिरकर 5 हजार पर पहुंच गया था और कंपनी को खासा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था.

NHAI के परियोजना निदेशक ने बताया कि कोरोना काल के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एग्रीमेंट के समय को कुछ दिन के लिए बढ़ाया गया है. इस तरह नियमानुसार, एक मार्च 2023 से एक्सप्रेस-वे रखरखाव कंपनी टोल वसूली बंद कर देगी. आगे रखरखाव की ज़िम्मेदारी NHAI के पास ही रहेगी या किसी दूसरी कंपनी को दी जाएगी, इस बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!