G20 शिखर सम्मेलन: गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, 8 से 10 सितंबर तक इन रूटों पर नहीं मिलेगी एंट्री

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. 9- 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के नेता और डेलिगेशन शामिल होंगे. ऐसे में दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने 9- 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि इन 2 दिनों में गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए कौन से रास्ते बंद रहेंगे और किन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

traffic light

गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं. दिल्ली में 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की एंट्री पर पाबंदी धौला कुआं रूट पर होगी. इस रूट पर ना केवल भारी वाहन, बल्कि बसों की भी एंट्री बैन कर दी गई है.

वाहनों की मूवमेंट पर प्रतिबंध

गुरुग्राम ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली में मुख्य कार्यक्रम 9 सितंबर का है. 8 सितंबर से डेलीगेट्स का दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. कुछ डेलीगेट्स गुरुग्राम के होटल लीला और ट्राइडेंट समेत कई बड़े होटलों में ठहरेंगे. ऐसे में उन होटल के आसपास वाहनों की मूवमेंट पर पूर्णतः रोक लगाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. भारी वाहनों को पंचगांव से KMP एक्सप्रेसवे के रास्ते आगे भेजा जाएगा. वहीं, बसों को IFFCO चौक से डायवर्ट करते हुए एमजी रोड के रास्ते से दिल्ली भेजा जाएगा. हाइवे पर वाहन ब्रेकडाउन की स्थिति में उन्हें हटाने के लिए क्रेनों का भी इंतजाम किया जाएगा.

रूट डायवर्ट और दिल्ली में एंट्री बैन के चलते शहर की अंदरूनी सड़कों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए 100 अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों को सड़कों पर नियुक्त किया जाएगा. मल्टी नेशनल कंपनी और अन्य कंपनियों को आदेश दिए गए हैं कि वो शनिवार और रविवार को अवकाश रखे और शुक्रवार यानी 8 सितंबर को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!