पत्नी को नहीं आया मेकअप पसंद, तो नगर निगम के जेई ने सैलून को किया ध्वस्त

चंडीगढ़। हरियाणा में शक्ति प्रदर्शन करने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें गैर कानूनी ढंग से एक सैलून पर बुलडोजर चलवा दिया गया. यह पूरा मामला इस प्रकार है कि जब जेई की पत्नी मेकअप कराने सैलून गई तो उसे मेकअप पसंद नहीं आया. इस बात को लेकर मामला बिगड़ गया और सलून में मारपीट शुरू हो गई और कुछ ही देर में बुलडोजर चला दिया गया. मामला मीडिया में आने के बाद जेई को निलंबित कर दिया गया है.

Salon

यह पूरा घटनाक्रम सेक्टर 38 में स्थित कट स्टाइल सैलून का है. सैलून के मैनेजर ने बयान में बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे नगर निगम के जेई राकेश कुमार की पत्नी और उनके साथ एक और महिला साथ आई थी. इसके अलावा सैलून मालिक ने कहा कि, इन्हें जो सुविधा चाहिए, वो दे दो. जेई फेशियल कराकर चले गए. उनकी पत्नी और दूसरी महिला वहीं रुक गईं.

हेयर स्टाइल पसंद न आने पर किया हगांमा

जेई की पत्नी जिस प्रोडक्ट से अपना मेकअप कराना चाहती थी वह प्रोडक्ट सैलून में मौजूद नहीं था. इसके लिए सैलून वालों ने प्रोडक्ट मंगवाने की बात सामने रखी. इसके बाद महिला को साड़ी बांधने का स्टाइल भी पसंद नहीं आया साथ ही हेयर स्टाइल को भी महिला ने नापसंद कर दिया. इसके बाद महिला ने ब्यूटीशियन से बदसलूकी की और अपने पति को कॉल कर बुलाया. इसके अलावा पांच हजार रुपये के बिल का भुगतान भी नहीं किया.

आरोप सामने आया है कि महिलाओं ने कर्मचारी से मारपीट भी की है. नगर निगम गाड़ी ने शॉप के ऊपर लगे बोर्ड को 10 मिनट में हटाने का आदेश दिया है. बोर्ड न हटाने पर नगर निगम ने इसे जबरन तोड़ दिया. सैलून के नाम से बनी कुछ होर्डिंग नगर निगम गाड़ी में भर कर ले गई.

जेई पर FIR दर्ज

इस पुरे घटनाक्रम के बाद जेई पर एफआईआर दर्ज की जा चूकी है. सैलून का आरोप है कि सैलून के एक कर्मचारी रोकने की कोशिश की तो उन्हें निगम के कर्मचारियों ने जोर से धक्का दिया. सैलून मैनेजर की शिकायत के बाद जेई के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देना और तोड़फोड़ के मामले को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. इसके के बाद पुलिस कार्यवाई करने में लग गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने जेई को निलंबित कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!