हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की जारी की डेटशीट, इस बार परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव

चंडीगढ़ | बोर्ड की परीक्षाओं का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने गुरुवार को सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और डी.एल.एड (Dl. Ed) की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी. बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी. पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस बार परीक्षा में 25 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. डेटशीट जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

BSEH Haryana Board

भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि माध्यमिक (शैक्षणिक नियमित/ नि:शुल्क विद्यालय/ पुनः-अपीयर/ अतिरिक्त/ मर्सी अवसर एवं अंक सुधार) परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होकर 26 मार्च 2024 तक चलेंगी. साथ ही सीनियर सेकेंडरी (एकेडमिक रेगुलर/ ओपन स्कूल/ रि- अपीयर/ एडिशनल/ मर्सी चांस एंड मार्क्स इंप्रूवमेंट) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी और 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी.

इसके अलावा, डीएलएड (री- अपीयर) की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होंगी और 21 मार्च तक चलेंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक होंगी.

इस बार परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

इस बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है. प्रश्नपत्र के चारों कोड में 96 प्रतिशत प्रश्न समान रहेंगे, केवल चार प्रतिशत प्रश्न अलग- अलग होंगे. सभी कोड में प्रश्नों का क्रम अलग-अलग होगा. उन्होंने आगे कहा कि अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं.

प्रत्येक 1 अंक के होंगे 25 प्रश्न

डॉ. यादव ने कहा कि इस बार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में 25 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. वार्षिक उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी. डिजिटल मार्किंग करने से प्राप्त अंकों की गिनती की समस्या का समाधान हो गया है. इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं के कोड भी डिजिटल मार्किंग में ऑटो मोड में रहेंगे. डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी और परीक्षा परिणाम भी सटीक आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!