हिसार शहर के लिए खुशखबरी, 19 करोड़ की लागत से कैमरी रोड़ सहित कई सड़कें होंगी चकाचक

हिसार | हरियाणा की मनोहर सरकार सूबे में सड़क व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में हिसार जिले की कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा, जिसपर 18 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी. इनमें सबसे बड़ी कैमरी रोड़ को बनाने की मांग थी जो सालों बाद पूरी हो रही है. इसके अलावा, कई अन्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

Smart Sadak Road

विभाग ने दी मंजूरी

PWD विभाग ने हिसार शहर की कई सड़कों को फिर से चकाचक करने के लिए 18 करोड़ रूपए का एस्टीमेट तैयार किया था. मंजूरी मिलने के बाद विभाग की तरफ से इसमें मुख्य सड़कों के साथ शहर में मौजूद जिंदल, कैंप चौक पुल के साथ बनी सर्विस लेन का भी निर्माण किया जाएगा.

विभाग की तरफ से मिलगेट रोड़ व राजगढ़ रोड़ सहित कई अन्य सड़कों को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इन सड़कों की हालत बेहद खस्ता हालत में पहुंच चुकी थी और सालों से लोग गढ्ढों से जूझ रहे हैं. वहीं, कैमरी रोड़ का 950 मीटर हिस्सा कैंप चौक से नहर तक बनाया जाएगा. यहां पर सीसी रोड़ जहां भी टूटी हुई है उसके ऊपर ही तारकोल की सड़क बनाई जाएगी.

इस हिस्से के निर्माण कार्य पर करीब 177 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे. इस हिस्से पर गढ्ढों की जगह नई सड़क बनने से वाहन चालकों को काफी राहत पहुंचेगी. बता दें कि इस सड़क पर थर्ड बटालियन के एसपी के अलावा प्रशासन के कई अधिकारी, जज, पीएलए, जवाहर नगर, सेक्टर- 15, पटेल नगर और हाउसिंग बोर्ड कालोनी पड़ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!