कृषि कानूनों के खिलाफ चारों टोल पर किसान 2.2 डिग्री में भी डटे, बोले-आंदोलन नहीं होने देंगे कमजाेर

हिसार । किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांगों को लेकर टोल नाकों पर जमे हुए हैं. वीरवार को हिसार में दिल्ली रोड रामायण नाके, चौधरीवास, बाड़ोपट्टी, लाधंड़ी नाके पर किसानों का धरना लगातार जारी रहा. किसान कड़ाके की ठंड में 2.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर में रात भर धरने पर बैठे रहे. ट्रैक्टर परेड के पश्चात खराब हुए हालातों के पश्चात अब फिर से किसान एकजुट होना आरंभ हो गए हैं. वीरवार रात को किसानों ने लगभग 10:30 बजे सुरेवाला चौक जाम कर दिया. समैण, बिठमड़ा, लितानी के किसानों ने टोहाना मार्ग पर अवरोध लगाकर जाम कर दिया.

Kisan Andolan Farmer Protest

50 ट्रैक्टर व 40 गाड़ियों के साथ किया दिल्ली की ओर कूच

वीरवार को देर रात लगभग 11:00 बजे घिराय में ग्रामीण लोगों ने गांव के बाबा श्याम मंदिर में पंचायत की. गांव में मुरादी करवाई गई. किसानों का काफिला कुलदीप बुरा के नेतृत्व में आधी रात को लगभग 50 ट्रैक्टर व 40 गाड़ियों के साथ दिल्ली की ओर कूच कर गया. दूसरी ओर मसूदपुर सहित अन्य कई गांवों से बड़ी संख्या में किसान रवाना हो गए. शुक्रवार सुबह डाटा गांव में 36 ग्रामीणों की महापंचायत रोघी के चबूतरे पर बुलाई गई.

दिल्ली कूच करने के लिए ग्रामीण हुए तैयार

पूर्व सरपंच वीर सिंह, विजेंद्र सिंध, सत्यवान जागलान ने कहा कि किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए साजिश रची गई है. लेकिन हम किसान आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देंगे. शुक्रवार को सुबह हुई पंचायत के पश्चात ग्रामीण लोग लस्सी, दूध और अन्य सामानों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. दूध को युवा क्लब के साथी एकत्रित करेंगे. इसके लिए मुनादी भी करवा दी गई है. वीरवार को देर रात के समय सिसाय काली रावण में युवा लोग दिल्ली जाने के लिए एकत्रित हो गए.
भूतपूर्व सरपंच अजीत सिंह से युवाओं ने संपर्क किया. जिस पर अजीत सिंह ने कहा कि सुबह गांव में पंचायत की जाएगी और फैसला लिया जाएगा.

आज होगी मीटिंग, बनाई जाएगी आगे की रणनीति

वहीं, दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के पश्चात पैदा हुई स्थिति पर शुक्रवार सुबह किसान संगठन जाट धर्मशाला में मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. पुलिस प्रशासन ने भी धरना को जगह-जगह से हटाने के लिए कमर कस ली है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है. फिर भी हिसार और हांसी पुलिस ने अपनी तरफ से तैयारियां कर ली है. किसान सभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव सूबे सिंह बूरा के अनुसार अलग-अलग किसान संगठनों के प्रतिनिधि जाट धर्मशाला में होने वाली मीटिंग में शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!