राकेश टिकैत के समर्थन में उतरे हरियाणा के ग्रामीण, रात में हाईवे किया जाम, आज करेंगे पंचायत

नई दिल्ली | भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत का साथ देने के लिए बीते दिन गुरुवार को देर रात हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में गांव के लोगों के द्वारा जींद व चंडीगढ़ मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है. ऐसे में जाम की सूचना प्राप्त करते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई किन्तु, लोगों ने लगभग 15 मिनट बाद खुद ही जाम को खोलते हुए आज यानी शुक्रवार के दिन को गांव में पंचायत कर आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया.

RAKESH TEKIAT

राकेश टिकैत की अपील पर किया गया जींद व चंडीगढ़ मार्ग को जाम

ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि बीते दिन गुरुवार देर रात को किसान नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो लगातार व बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है, जिसमें वे सरकार की ओर से किए जा रहे दमन की बात करते हुए नज़र आ रहे है. इसमें राकेश टिकैत की ओर से लोगों से आह्वान किया है कि जयदा से ज्यादा संख्या में वह आंदोलन से जुड़ें. इस पर कंडेला गांव में लोग एक साथ मिल कर जमा हुए और फ़िर रात लगभग साढ़े नौ बजे के क़रीब जींद व चंडीगढ़ मार्ग को जाम कर दिया गया.

आज होगी पंचायत

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता छाज्जूराम कंडेला ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि राकेश टिकैत का वीडियो वायरल होने के बाद से ही गांव के युवाओं ने यहां जाम लगा दिया है. दरअसल, अभी युवाओं को समझा भूझा कर जाम को खुलवा दिया गया है. अब उम्मीद की जा रही है कि आज यानी शुक्रवार के दिन पंचायत का आयोजन किया जा सकता है.

कैंडला गांव से फिर एक बार होगी किसान आंदोलन की शुरुआत

कंडेला गांव का नाम किसान आंदोलन से जुड़ा हुआ है. बीते वर्ष 2001 में भी एक बार प्रदेश में काफ़ी बड़ा किसान आंदोलन हुआ था. तब यह आन्दोलन बिजली बिल को माफ करवाने के लिए शुरू किया गया था, तब से ही किसान आंदोलन का केंद्र कंडेला गांव ही रहा है. यहां हम आपको विस्तार रूप से बता दें कि तब लगभग दो माह तक रास्ता बंद किया गया था और तब के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को यह रास्ता ही बदलना पड़ गया था. इस समय पर आंदोलन में कुल नौ किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. अब एक बार से फिर से इतिहास को दोहराया जा रहा है और फ़िर एक बार कंडेला गांव से ही आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है.

टोल प्लाजा पर होगी खापों की महापंचायत

दिल्ली हिंसा मामले के बाद किसान आंदोलन में आई खटास को दूर करने के लिए खटकड़ टोल प्लाजा पर एक दिन बाद यानी जनवरी माह की 30 तारीख को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खापों की महापंचायत बुलाई गई है. इसमें दिल्ली हिंसा के पूरे मामले को लेकर, सभी आशंकाओं को दूर करने के लिए व अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!