दिलचस्प हुआ आदमपुर उपचुनाव, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में BJP उम्मीदवार के ताऊ का नाम

हिसार | हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए हाल ही में कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर BJP ज्वाइन करने वाले कुलदीप बिश्नोई के पुत्र भव्य बिश्नोई को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से जयप्रकाश उर्फ जेपी चुनावी मैदान में होंगे. इंडियन नेशनल लोकदल ने कांग्रेस के बागी नेता कुरड़ाराम नंबरदार को टिकट दी है जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से सतेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेंगे. आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट आज यानि 14 अक्टूबर है. यहां 3 नवंबर को मतदान होगा जबकि 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

CONGRESS

वहीं, आदमपुर उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी के समर्थन में प्रचार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इन स्टार प्रचारकों में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा व रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, संपत सिंह, कुलदीप शर्मा, कैप्टन अजय यादव समेत कई बड़े चेहरे हैं लेकिन इस लिस्ट में एक नाम हर किसी को चौंका रहा है.

कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन का नाम भी शामिल हैं. पूर्व विधायक चंद्र मोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के बड़े बेटे और बीजेपी नेता और भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई के भाई हैं. मतलब साफ है कि अब बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के ताऊ अपने भतीजे के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार करते हुए आदमपुर के रण में नजर आने वाले हैं.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन अपने भाई के बेटे व बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान अपने आप को कितना सहज महसूस कर पाते हैं. वैसे आदमपुर उपचुनाव ने बिश्नोई परिवार को दो हिस्सों में बांट दिया है तो क्षेत्र की जनता में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि कौन से धड़े की बात सुनी जाए और किस प्रत्याशी को वोट डाले जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!