हिसार में क्लोवर लीफ के निर्माण पर मंडराएं संशय के बादल, NHAI ने कह डाली यह बात

हिसार | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद हिसार शहर के कई प्रोजेक्ट्स पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला, जिनके पास लोकनिर्माण विभाग का प्रभार भी था और उनकी राजनीति का केंद्र बिंदु भी हिसार जिला ही रहा है. इन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास मिर्जापुर चौक पर प्रस्तावित क्लोवर लीफ (बड़ा गोल चक्कर) का निर्माण भी है.

Hisar Leaf

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है. एक अधिकारी ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार जमीन उपलब्ध कराती है, तो इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.

दुष्यंत चौटाला ने किया था प्रयास

बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पिछले साल हिसार जिले के मिर्जापुर चौक पर क्लोवर लीफ के निर्माण की मांग को लेकर केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जिसपर केन्द्रीय मंत्री ने सहमति दे दी थी. इस मुलाकात के दौरान दुष्यंत चौटाला ने तर्क दिया था कि एयरपोर्ट पर भविष्य में कार्गों की गतिविधियां भी होंगी, जिस कारण यहां बड़े ट्रक व ट्रालों का काफी आवागमन होगा. ऐसे में क्लोवर लीफ निर्माण से उन्हें गुजरने में आसानी होगी और हाइवे पर ट्रैफिक भी बाधित नहीं होगा.

NHAI का तर्क

एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि जिस प्वाइंट पर क्लोवर लीफ निर्माण की मांग उठाई जा रही है, वहां एयरपोर्ट का कोई Entry- Exit गेट नही है. इस वजह से यहां क्लोवर लीफ निर्माण का कोई विशेष औचित्य नहीं बनता है. फिर भी हरियाणा सरकार यहां क्लोवर लीफ का निर्माण करवाना चाहती है तो इसके लिए उन्हें जमीन उपलब्ध करानी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit