जनसंवाद कार्यक्रम का अगला पड़ाव होगा हिसार, सीएम मनोहर लाल सुनेंगे समस्या; ये रहेगा शेड्यूल

हिसार | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अगले जनसंवाद कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो गया है. इस कार्यक्रम के तहत, सीएम सीधे आमजन से रूबरू होते हुए उनकी समस्याएं सुनेंगे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश जारी करेंगे. इस दौरान वो ग्रामीणों की मांग पर स्पेशल घोषणा भी करते हैं.

Manohar Lal Khattar CM

जनसंवाद कार्यक्रम के इस चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार जिले के कई गांवों में लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री 6 से 8 सितंबर तक हिसार में रहकर अलग- अलग गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे. बुधवार की सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार पहुंच जाएंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

सीएम मनोहर लाल 6 से 8 सितंबर तक 3 दिन हिसार के लगभग 9 गांवों में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनेंगे. 6 सितंबर को मुख्यमंत्री सुबह थुराना गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. दोपहर को गांव ढाणा कलां तथा सायंकाल में गांव कुलाना में लोगों से संवाद करेंगे.

7 सितंबर को प्रातः सातरोड़ खास गांव में जनसंवाद होगा. उसके बाद, दोपहर में मिर्जापुर तथा सांय को बहबलपुर गांव में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. इसी प्रकार, 8 सितंबर को मुख्यमंत्री गुराना गांव से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और उसके बाद नारनौंद टाउन तथा उगालन गांव में जनसंवाद करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!