हिसार से जयपुर तक चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस ट्रेनों का हुआ विस्तार, नए नंबरों से चलेगी ये रेलगाड़ी; देखे रूट प्लान

हिसार | हरियाणा के हिसार से रेवाडी होते हुए जयपुर तक चलने वाली दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार किया गया है. पहले एक्सप्रेस ट्रेनों की कमी थी, जिसके कारण यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में ही यात्रा करनी पड़ती थी. यह ट्रेन सेवा भी नये नंबरों के साथ संचालित होगी. साथ ही, इस रेल सेवा के संचालन के कारण जींद- हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन बठिंडा तक चलेगी. इससे अलवर, रेवाड़ी और आसपास के अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को पंजाब के बठिंडा पहुंचने में सुविधा होगी.

Indian Railway

ये है पूरा शेड्यूल

जयपुर- हिसार एक्सप्रेस के बठिंडा तक विस्तार के कारण जींद- हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. गाडी संख्या 04083, जीन्द- हिसार स्पेशल रेलसेवा 13 सितम्बर से जीन्द से 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 01.55 बजे हिसार पहुंचेगी.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 19791, जयपुर- हिसार दैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा 13 सितम्बर से गाड़ी संख्या 14734, जयपुर- बठिण्डा दैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में परिवर्तित होकर जयपुर से प्रातः 05.15 बजे प्रस्थान करेगी. हिसार स्टेशन. 13.40 बजे आगमन और 14.10 बजे प्रस्थान और 18.20 बजे बठिंडा पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14825, हिसार- जयपुर दैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा को 13 सितम्बर से गाड़ी संख्या 14733, बठिण्डा- जयपुर दैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा के रूप में परिवर्तित किया गया जो बठिण्डा से 21.20 बजे प्रस्थान कर 00.35 बजे हिसार स्टेशन पर 9:15 पर आगमन एवं 00.45 बजे प्रस्थान करती है.

अब नए नंबर से चलेगी ट्रेन

  • ट्रेन संख्या 14825, हिसार- जयपुर एक्सप्रेस नई ट्रेन संख्या 14733, बठिंडा- हिसार- जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.
  • ट्रेन संख्या 14826, जयपुर- हिसार एक्सप्रेस नई ट्रेन संख्या 14716, जयपुर- हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.
  • ट्रेन संख्या 19792, हिसार- जयपुर एक्सप्रेस नई ट्रेन संख्या 14715, हिसार- जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.
  • ट्रेन संख्या 19791, जयपुर- हिसार एक्सप्रेस नई ट्रेन संख्या 14734, जयपुर- बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!